• Home/
  • वीडियो/
  • लॉकडाउन : कानपुर IIT से आगे आए लोग, ईंट भट्टा मज़दूरों को खिला रहे खाना

लॉकडाउन : कानपुर IIT से आगे आए लोग, ईंट भट्टा मज़दूरों को खिला रहे खाना

कोरोना वायरस की सबसे ज़्यादा मार मज़दूर और ग़रीब तबके पर पड़ रही है. बहुत सारी जगह ऐसे लोग भूख से बेहाल हैं. इनकी मदद के लिए काफ़ी लोग सामने आ रहे हैं. कानपुर IIT के प्रोफ़ेसर, छात्र और कर्मचारी चौबेपुर स्थित ईंट-भट्टा मज़दूरों और उनके परिवार वालों का पेट भर रहे हैं. दिल्ली में इस्कॉन प्रबंधन भी बड़े पैमाने पर लोगों की भूख मिटाने उतरा है. इस्कॉन फ़िलहाल रोज़ाना सुबह-शाम डेढ़ लाख लोगों को खाना मुहैया करा रहा है और अगले 2 दिन में इससे जुड़े लोग दिल्ली के 5 लाख लोगों के लिए भोजन तैयार करेंगे.