• Home/
  • वीडियो/
  • खबरों की खबर: गुड़गांव में जनता किचेन दे रहा है गरीबों को मुफ्त खाना

खबरों की खबर: गुड़गांव में जनता किचेन दे रहा है गरीबों को मुफ्त खाना

देश भर में लॉकडाउन के बाद हर तरह के दुकान बंद हैं. सभी फैक्टियों को भी बंद कर दिया गया है. साथ ही खाने के लिए भी सभी दूकानों को बंद कर दिया गया है. इधर गुड़गांव में जनता किचेन की व्यवस्था की गयी है. जहां दिहाड़ी मजदूरों के लिए खाना की व्यवस्था की गयी है. पहले 150 लोगों के लिए व्यवस्था की गयी थी अब 250 लोगों के लिए यह व्यवस्था हो रही है. अब कई NGO भी सहायता के लिए सामने आने लगी है.