• Home/
  • वीडियो/
  • पंजाब में गुरुद्वारे के ग्रंथी से कोरोना संक्रमण

पंजाब में गुरुद्वारे के ग्रंथी से कोरोना संक्रमण

पंजाब के नवांशहर में एक गुरुद्वारे के 70 साल के ग्रंथी से कोरोना का वायरस बहुत तेजी से फैला. इस ग्रंथी से 29 लोग संक्रमित हो गए. जिनमें 14 लोग तो ग्रंथी के खुद के परिवार के ही थे. फिलहाल ग्रंथी की मौत के बाद गांव को सील कर दिया गया है. राज्य प्रशासन के मुताबिक राज्य में कोरोना से पीड़ित 38 लोगों में से 29 ग्रंथी की वजह से ही संक्रमित हुए थे.