बांग्लादेश से आए मेडिकल छात्रों का पूरा हुआ क्वारेंटिन, लाया गया आइसोलेशन से बाहर
बांग्लादेश से आए मेडिकल छात्रों का पूरा हुआ क्वारेंटिन, लाया गया आइसोलेशन से बाहर
कोरोना वायरस का असर दुनिया भर में देखा जा रहा है. हालांकि कई लोग इस बीमारी से बाहर भी आ रहे हैं. वहीं कई संदिग्ध लोग क्वारेंटिन का समय पूरा कर फिर से अपने काम में लगना चाहते हैं. कश्मीर में क्वारेंटिन कर रहे बंग्लादेश से आए मेडिकल छात्रों अब आइसोलेशन से बाहर आ गये हैं.