एहतियातों और हिदायतों के बावजूद भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. इधर रेलवे ने रेल यात्रा के दौरान कुछ कोरोना संक्रमण के केस पाए जाने के बाद एहतियात के तौर पर लोगों से अपनी यात्रा को स्थगित रखने की अपील की है. इधर इन चुनौतियों के बीच ही रेलवे ने बिहार सहित कई राज्यों के लिए स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था की है. अब रेलवे को दो मोर्चेों पर संघर्ष करना होगा.