• Home/
  • वीडियो/
  • गोगोई को राज्यसभा जाने से मना कर देना चाहिए था: थरूर

गोगोई को राज्यसभा जाने से मना कर देना चाहिए था: थरूर

कोरोना वायरस को लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि कई चीजों को भारत सरकार ने अच्छे से किया. दूसरे देशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने में विदेश मंत्रालय, विदेश मंत्री और राजनयिकों ने अपना काम अच्छे से किया. उन्होंने कहा कि बजट के बाद संसद को कुछ हफ्तों के लिए बंद कर देना चाहिए. हम पास बैठकर काम करते हैं. रंजन गोगोई के राज्यसभा जाने के सवाल पर थरूर ने कहा कि गोगोई को मना करना चाहिए था. सभी पार्टियों को यह तय करना चाहिए कि अदालत के जस्टिस या चीफ जस्टिस को सेवानिवृत्त होने के तीन-चार साल तक कोई सरकारी पद नहीं दिया जाये.