देश भर में कोरोना संकट के बाद किसी अन्य रोग से पीड़ित मरीजों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इस दौर में सबसे अधिक परेशान कैन्सर से पीड़ित मरीज हैं. उनके सामने कई तरह की समस्या खड़ी हो रही है. अस्पतालों में किसी अन्य बीमारी की जांच या इलाज नहीं हो रही है. कैन्सर से पीड़ित मरीजों को कई मोर्चों पर लड़ना होता है. उनके सामने आर्थिक चुनौती भी होती है. कई ऐसे मरीज हैं जिन्होंने काफी दिन पहले से अप्वाइंटमेंट लेकर रखा था. इन्ही मुद्दों पर रवीश कुमार के साथ डॉ अभिषेक शंकर जो कैंसर रोग विशेषज्ञ हैं ने बात की है.