• Home/
  • वीडियो/
  • रवीश कुमार का प्राइम टाइम: कोरोना का शक हो तो कहां जाएं ?

रवीश कुमार का प्राइम टाइम: कोरोना का शक हो तो कहां जाएं ?

भारत में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है. दुनिया भर में कोरोना से प्रभावित लोगों की संख्या एक लाख पार कर चुकी है. दिल्ली से सटे गाजियाबाद में कोरना के एक मामले की पुष्टि हुई है. यह शख्स हाल में तेहरान से लौटा है. सरकार एहतियान कदम उठा रही है. केंद्र सरकार के दफ्तरों में बायोमैट्रिक हाजिरी पर पाबंदी लगा दी गई है. यूजीसी ने भी एडवाजरी जारी कर विश्विद्यालयों को कहा है कि यूनिवर्सिटी में भीड़ भाड़ वाली गतिविधियों से दूरी बनाएं. स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने दिल्ली एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग का जायजा लिया. कोरोना वायरस के चलते चिकन कारोबार को 60 हजार करोड़ का नुकसान हो चुका है.