देशभर में कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. भारत में सबसे ज्यादा पॉजिटिव मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं. वहीं, एशिया की सबसे बड़ी स्लम बस्ती धारावी में कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं. यह बहुत ही डराने वाली बात है. इस स्लम में अगर कोरोना पहुंचती है तो इसकी रोकथाम एक चुनौती बन जाएगी. धारावी में अगर कोरोना फैल जाता है तो मुंबई को भी रोक पाना मुश्किल हो जाएगा.