वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 लाख 70 हज़ार करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की है. इसका नाम रखा गया है प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना. वित्तमंत्री ने कहा है कि कोई गरीब भूखा नहीं रहेगा. डॉक्टर, नर्स, आशा वर्कर, पारा मेडिकल और सफाई कर्मियों के लिए 50 लाख का बीमा होगा. 80 करोड़ गरीब लोगों को 5 किलोग्राम अनाज अगले तीन महीने तक मुफ्त मिलेगा. पहले पांच किलो मिलता था, लेकिन अब पांच किलो मुफ्त मिलेगा. एक किलो दाल फ्री. यही नहीं आठ करोड़ 70 लाख किसानों के खाते में दो हज़ार रुपये भी भेजे जा रहे हैं. यह पैसा अप्रैल के पहले हफ्ते में चला जाएगा. मनरेगा की मज़दूरी 182 से बढ़ाकर 202 कर दी गई है. 20 करोड़ महिलाओं के जनधन खाते में 1500 रुपये दिए जाएंगे. बीपीएल परिवार को सिलेंडर फ्री में मिलेगा अगले तीन महीने तक. इसी तरह के कई फैसले राज्य सरकारों ने भी लिया है.
© Copyright NDTV Convergence Limited 2025. All rights reserved.