• Home/
  • वीडियो/
  • रवीश कुमार का प्राइम टाइम: पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट, मास्क की कितनी कमी?

रवीश कुमार का प्राइम टाइम: पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट, मास्क की कितनी कमी?

ओडिशा सरकार ने डॉक्टर और नर्स को चार महीने की सेलरी एडवांस में दे दी है. बिहार सरकार ने भी एक महीने की अलग से सेलरी प्रोत्साहन के रूप में देने की बात कही है . लेकिन क्या डॉक्टरों को अभी इसकी जरूरत है? उन्हें जरूरत है जब वो मरीजों के पास जाए तब उनके पास संसाधन की कमी नहीं हो. PPE की कोई कमी नहीं होनी चाहिए. पटना मेडिकल कॉलेज और नालंदा मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने चंदा कर के समान खरीदने का प्रयास किया है. लेकिन समान उपलब्ध नहीं हो सका. एम्स के डॉक्टर भी लगातार इस बात को उठा रहे हैं कि डॉक्टरों को बचाना जरूरी है.