• Home/
  • वीडियो/
  • रवीश कुमार का प्राइम टाइम: अमेरिका में दो लाख के मरने की आशंका, भारत में मरकज़ पर जारी है बहस

रवीश कुमार का प्राइम टाइम: अमेरिका में दो लाख के मरने की आशंका, भारत में मरकज़ पर जारी है बहस

अमेरिका के वैज्ञानिक और व्हाइट हाउस कोरोना टास्क फोर्स के सदस्य एंथोनी फाउंची ने कहा है कि कोरोना के संक्रमण से मरने वालों की संख्या अमेरिका में एक लाख से दो लाख तक हो सकती है. उन्होंने कहा है कि तालाबंदी और सामाजिक दूरी करने के बाद भी इतने लोग मरेंगे. उन्होंने कहा है कि ये वास्तविक आंकड़ें ही लग रहे हैं. सरकार को प्रयास करना चाहिए कि ये आंकड़े इतने नहीं हो. आप जानते हैं कि अमेरिका ने दुनिया में सबसे ज्यादा 11 लाख से अधिक टेस्ट कर लिए हैं. इस कारण अमेरिका में एक दिन में 20 हजार से लेकर 26 हजार तक केस सामने आने लगे हैं. अमेरिका में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 1 लाख 90 हजार हो गयी है.