देश में अब तक कोरोनावायरस संक्रमण के कुल 724 मामले सामने आए हैं. कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 17 है. कोरोनावायरस से 67 लोग ठीक हो चुके हैं. उत्तर पूर्वी दिल्ली में दंगों के बाद लगाए गए राहत शिविर को बंद कर दिया गया है. दंगा पीड़ितों को अपने घर वापिस भेज दिया गया है. दंगों में बर्बाद हो चुके घरों में लोग वापिस पहुंच रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि सरकार देश में वैटिंलेटर की उपलब्धता बढ़ाने के लिए काम कर रही है. कोरोनावायरस लॉकडाउन की मार सबसे ज्यादा गरीब तबके पर पड़ी है. बड़ें शहरों में फंस मजदूरों के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है. न तो मजदूरों को लॉकडाउन के चलेत मजदूरी मिल रही है और न ही यातायात का कोई साधन ही है कि वो घर ही लौट सकें. स्थिति यह है कि लोगों को मजबूरन पैदल ही घर लौटना पड़ रहा है.