प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐलान के बाद पूरे देश में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. सरकार की तरफ से कहा जा रहा है कि गरीबों के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं. लेकिन रवीश रंजन शुक्ला की रिपोर्ट में आप देख सकते हैं कि मजदूरों की थाली खाली है. मजदूरों का कहना है कि उनके पास खाने के लिए कुछ भी नहीं है इस कारण वो पैदल ही अपने घर जा रहे हैं. उनका कहना है कि सरकार भी जो राहत देने की बात कर रही है वो भी उन्हें राशन कार्ड पर मिलेगा जो उनके गांव का ही बना हुआ है.