India Coming Together Against COVID-19 (Hindi)
  • Home/
  • वीडियो/
  • लॉकडाउन में बेजुबान जानवरों की सुध, आवारा कुत्तों के लिए भी खाने का इंतजाम
Coronavirus Cases In India
0
0
Cases
0
0
Active
0
0
Recovered
0
0
Deaths

लॉकडाउन में बेजुबान जानवरों की सुध, आवारा कुत्तों के लिए भी खाने का इंतजाम

लॉकडाउन की वजह से इंसान परेशान है लेकिन क्या आपने उन बेजुबान पंछियों जानवरों और मछलियों के बारे में सोंचा है जो बगैर दाने पानी के दुकानों में बंद हैं. उनका ख्याल आते ही कर्नाटक में एनजीओज़ और सरकार ने इनकी सुध लेनी शुरू कर दी है. यहां तक कि स्ट्रीट डॉग्स को भी हर रोज़ 2 बार खाना देने का इंतज़ाम किया गया है. लॉकडाउन क्या हुआ कि गिलहरी, कौव्वे, चूहे, मैना सभी मिलबांट कर खाना सीख गए. कोई किसी पर हमला नहीं कर रहा. लेकिन बग़ैर खाए पिए दुकानों में बंद खूबसूरत पंछी, बिल्लियां, मछलियां तड़पते रहे. कहते हैं कि लॉकडाउन शुरू होने के बाद ना तो इन्हें खाना मिल रहा था ना ही पानी. किसी ने इनकी सुध नहीं ली. अब स्वयं सेवी संस्थाओं और सरकार ने मिलकर कार्रवाई शुरू की.