Published On: March 14, 2020 | Duration: 1 MIN, 39 SEC
कर्नाटक में भी कोरोना के पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. इसी के चलते सारे पब, मॉल, सिनेमाघर बंद रखने का ऐलान किया गया है. कोरोना का असर बेंगलुरु की सड़कों पर साफ नजर आने लगा है. बेंगलुरु की एमजी रोड पर काफी कम गाड़ियां नजर आईं. यही हाल बाजारों का भी रहा.