• Home/
  • वीडियो/
  • दिल्ली में किसी इंसान को भूखा नहीं सोने देंगे: सत्येंद्र जैन

दिल्ली में किसी इंसान को भूखा नहीं सोने देंगे: सत्येंद्र जैन

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन के चलते दिल्ली छोड़कर जा रहे लोगों से अपील की है कि वे न जाएं और बॉर्डर पर भीड़ न जुटाएं. केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में ही इन लोगों के लिए खाने और रहने की व्यवस्था कर दी जाएगी. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि दिल्ली सरकार सबके लिए काम कर रही है. जैन ने कहा कि दिल्ली में किसी इंसान को भूखा नहीं सोने देंगे. जैन ने कहा कि दिल्ली के रैन बसेरों में खाने और रहने का इंतजाम किया गया है.