निज़ामुद्दीन मरकज़ की वजह से देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए दिल्ली पुलिस बड़े पैमाने पर मैपिंग कर रही है. मैपिंग के जरिये ऐसे लोगों की पहचान की जा रही है, जो मरकज़ आए थे. दिल्ली पुलिस के सूत्र ने एनडीटीवी को बताया, "मरकज़ मामले में कोरोना से संक्रमण की बड़ी पैमाने पर मैपिंग चल रही है. मैपिंग का जिम्मा दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के पास है. सैकड़ों लोगों की मैपिंग हो रही है. मैपिंग के जरिये मरकज़ आये लोगों की पहचान की जा रही है.