कोरोना वायरस से सहमा शेयर बाजार

कोरोना वायरस के खतरे के चलते सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में भारी गिरावट देखने को मिली. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सूचकांक शुरुआती कारोबार में 1823.34 अंक यानी 5.35 प्रतिशत गिरकर 32,280.14 अंक पर आ गया. इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 522.75 अंक यानी 5.25 प्रतिशत लुढ़क कर 9,432.45 अंक पर आ गया है.