दक्षिण कोरिया ने जीती कोरोना से जंग

करीब तीन महीने पहले जब दुनिया भर में कोरोना की बात ही शुरू हुई थी तब चीन और दक्षिण कोरिया सबसे से ज्यादा इससे खौफ में नजर आ रहे थे. दक्षिण कोरिया में हजारों भारतीय भी रहते हैं जो उस वक्त उतने ही फिक्रमंद थे जितने आज आम भारतीय भारत में चिंतित हैं. लेकिन दक्षिण कोरिया ने एक मिसाल कायम करते हुए कोरोना को ज्यादा कहर नहीं बरपाने दिया. अब इससे भारत भी सबक ले सकता है.