कोरोना के खौफ से मंगलवार से ताजमहल बंद हो गया. ताज के दीदार को आए तमाम सैलानी मायूस लौटे, कुछ विदेशी सैलानी ताजमहल के बाहर रोते हुए दिखे. ताजमहल, लाल किला, फतेहपुर सीकरी अगर ज्यादा दिन बंद रहे तो आगरा की अर्थव्यवस्था बिगड़ जाएगी क्योंकि आगरा की आधी आबादी ताजमहल से ही रोजी पाती है. यहां हर साल करीब 90 लाख सैलानी आते हैं. और टूरिज्म और चमड़ा उद्योग से सालाना करीब 6000 करोड़ आमदनी होती है.
© Copyright NDTV Convergence Limited 2025. All rights reserved.