पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा, 'दुनिया के बड़े-बड़े देश भी कोरोना के आगे बेबस हैं, ऐसा नहीं है कि वह इसके लिए प्रयास नहीं कर रहे हैं. कोरोना से मुकाबले का एकमात्र विकल्प है, सोशल डिस्टेंसिंग. लोगों से दूरी बनाना और खुद को सेफ रखा. कोरोना को फैलने से रोकना है तो उसके संक्रमण के चक्र को तोड़ना ही होगा कुछ लोग इस गलतफहमी में है कि सोशल डिस्टेंसिंग सिर्फ संक्रमित लोगों के लिए है. लेकिन ऐसा नहीं है. यह सबके लिए जरूरी है.'