• Home/
  • वीडियो/
  • खबरों की खबर: देश में सेफ्टी वियर की कमी और सप्लाई में देरी के पीछे क्या है कारण?

खबरों की खबर: देश में सेफ्टी वियर की कमी और सप्लाई में देरी के पीछे क्या है कारण?

भारत में कोरोनो वायरस (Coronavirus)के बढ़ते प्रकोप को लेकर कई सबूत इशारा कर रहे हैं कि सुरक्षा पोशाख (सेफ्टी वियर) के आदेश देने में सरकार ने बहुत देरी की. इससे देश में इस सामना की कमी हो सकती है और इससे स्वास्थ्य क्षेत्र के हजारों पेशेवरों को खतरा हो सकता है. इसके अलावा ऐसा लगता है कि जब ये कॉन्ट्रेक्ट समाप्त हो गए, तो देश की विशाल जरूरतें पूरी करने के लिए सरकार बमुश्किल एक दर्जन छोटी घरेलू कंपनियों के पास गई है.