WHO के क्षेत्रीय निदेशक ने कहा, "भारत में और ज्यादा टेस्ट होने चाहिए"
WHO के क्षेत्रीय निदेशक ने कहा, "भारत में और ज्यादा टेस्ट होने चाहिए"
भारत में कोरोना का जाल बढ़ता जा रहा है. देश के कई राज्यों से इसके संक्रमण की खबर आयी है. इस मुद्दे पर WHO के क्षेत्रीय निदेशक से NDTV ने बात की. WHO के क्षेत्रीय निदेशक ने कहा है कि भारत में कोरोना के और ज्यादा टेस्ट करवाने की जरूरत है.