2025 के आस्था, आध्यात्मिकता, भव्यता और दिव्यता का प्रतीक महाकुंभ साल 2025 में 13 जनवरी से शुरू हो रहा है, जोकि 26 फरवरी तक चलेगा. महाकुंभ हर 12 साल के बाद आता है और वहीं इस साल 12-12 के पूरे बारह चरण पूर्ण हो रहे हैं. इसकी वजह से 144 साल के बाद आने वाला यह महाकुंभ पूर्ण महाकुंभ है. अनुमान है कि इस बार प्रयागराज महाकुंभ में देश-विदेश से करीब 40 करोड़ तक श्रद्धालु शामिल होंगे. यह महाकुंभ एक धार्मिक समागम से कहीं बढ़कर है. यह आध्यात्मिकता और आस्था का उत्सव है. पूर्ण महाकुंभ की संपूर्ण जानकारी आपको यहां हर पल लेख, वीडियो, फोटो और ग्राफिक्स के जरिए मिलती रहेगी.

महाकुंभ में प्रमुख स्नान तिथियां

  • पौष पूर्णिमा

    13

    जनवरी 2025
  • मकर संक्रांति

    14

    जनवरी 2025
  • मौनी अमावस्या

    29

    जनवरी 2025
  • बसंत पंचमी

    03

    फ़रवरी 2025
  • माघ पूर्णिमा

    12

    फ़रवरी 2025
  • महा शिवरात्रि

    26

    फ़रवरी 2025

वीडियो

फोटो

गंगा की पवित्रता, यमुना की भक्ति और सरस्वती के ज्ञान का संगम है प्रयागराज आस्था की डुबकी, अध्यात्म के प्रकाश का मिलन है महाकुंभ ऋषियों की है तपस्थली, ब्रह्मा का है तीर्थराज त्रिवेणी, प्रयागराज, प्रयाग हो या तीर्थराज, हर नाम का आगाज है यह कुंभ