Mashal Green Fellowship: Young Innovators के लिए हरित भारत की नई पहल | M3M Foundation

M3M Foundation: M3M फाउंडेशन और Driiv ने लॉन्च किया है मशाल ग्रीन फेलोशिप – एक साहसिक पहल, जो बदलाव लाने वालों को सशक्त बनाने के लिए बनाई गई है. इसका मकसद है एक टिकाऊ, जागरूक और मज़बूत भविष्य का निर्माण. यह फेलोशिप सिर्फ एक प्रोग्राम नहीं, बल्कि एक आंदोलन है – पर्यावरण की रक्षा, नवाचार और समुदाय की भागीदारी की ओर बढ़ाया गया कदम. यह उन जुनूनी लोगों को साथ लाता है जो हरे-भरे भविष्य की राह रोशन करने के लिए तैयार हैं. 

M3M फाउंडेशन के विषय में

M3M फाउंडेशन के विषय में

समानता, सहानुभूति, समावेशन, सहयोग और विश्वास जैसे मूल्यों को अपनाते हुए, M3M फाउंडेशन की स्थापना 2019 में M3M ग्रुप द्वारा की गई थी। इसका उद्देश्य समाज के सभी वर्गों का सतत विकास है, विशेष रूप से हाशिए पर बसे समुदायों को सशक्त बनाकर ताकि वे स्वयं अपनी भागीदारी से शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका और पर्यावरण संरक्षण जैसे क्षेत्रों में स्थायी सामुदायिक विकास की योजनाएं बना सकें, उन्हें लागू कर सकें और उनकी आवश्यक निगरानी कर सकें।

फाउंडेशन नवाचार को बढ़ावा देता है, विभिन्न सरकारी पहलों को समर्थन देता है और विकास की दिशा में सक्रिय कदम उठाता है। इसका रणनीतिक दृष्टिकोण सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) के एजेंडे के साथ मेल खाता है और देश के समग्र सतत विकास पर केंद्रित है।

M3M फाउंडेशन, प्रतिष्ठित M3M समूह की परोपकारी शाखा है। प्रारंभिक बचपन के पोषण से लेकर महिलाओं को सशक्त बनाने, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने से लेकर डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने, कौशल बढ़ाने से लेकर पर्यावरणीय मुद्दों की वकालत करने तक, हमारी दृढ़ प्रतिबद्धता स्थिरता और सामुदायिक विकास के इर्द-गिर्द घूमती है।

विज़न

आर्थिक सशक्तिकरण, सतत विकास

मिशन

संसाधन, सशक्तिकरण, भागीदारी, स्वावलंबन

वैल्यूज़

समानता, सहानुभूति, समावेशन, सहयोग, विश्वास

हमारे कार्यक्रम
iMpower
संसाधनों की उपलब्धता से श्रमबल की क्षमता का अधिकतम विकास
कर्तव्य
समावेशी और समान समाज की दिशा में हमारा उत्तरदायित्व
कौशल संबल
कौशल और उद्यम विकास के माध्यम से युवाओं का सशक्तिकरण
लक्ष्य
खेल और कला के क्षेत्र में बच्चों और युवाओं को उनके लक्ष्यों की प्राप्ति में सहयोग देने की पहल
मशाल फेलोशिप
समुदाय में सतत बदलाव लाने हेतु सोशल इनोवेटर्स को सहयोग
साक्षर
शिक्षा और निरंतर सीखने के माध्यम से बच्चों को सशक्त बनाना
संकल्प
पर्यावरण संरक्षण के प्रति एक प्रतिबद्धता
सर्वोदय
ग्रामीण उत्थान के लिए एकीकृत दृष्टिकोण
वनजीवन
वन्यजीव संरक्षण के लिए एक पहल

सर्व का उदय अर्थात् सर्वोदय

सर्वोदय कार्यक्रम का उद्देश्य प्रकृति की सुरक्षा और ग्रामीण समुदायों को सशक्त बनाना है। इसके तहत बड़े पैमाने पर पेड़ लगाए जा रहे हैं, जिनमें फलदार बाग और मियावाकी तकनीक से पौधारोपण शामिल है। इससे हरियाली और जैव विविधता को बढ़ावा मिल रहा है। कई पंचायतों में टिकाऊ खेती को प्रोत्साहन मिल रहा है, और तालाबों के पुनर्जीवन से जल संरक्षण को बल मिल रहा है।

तावडू तहसील में बने शौचालय परिसर से स्वच्छता और पर्यावरणीय स्वास्थ्य को बढ़ावा मिला है। महिला समूहों ने ज़मीन लेकर जैविक खेती शुरू की है और बैंक खाते खोलकर आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाया है। M3M फाउंडेशन इन समूहों को आर्थिक सहायता भी दे रहा है। महिलाएं अब खेती तक ही सीमित नहीं हैं बल्कि खेती के साथ साथ सूखे मसालों के बिज़नस में भी हाथ आज़मा रही हैं और ना सिर्फ घरेलु स्तर पर व्यवसाय कर रही हैं।

किसानों को जैविक खेती और एफपीसी बनाने की ट्रेनिंग दी जा रही है ताकि खेती टिकाऊ बन सके। साथ ही, स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित क्षेत्रों में हेल्थ कैंप लगाकर इलाज, स्वच्छता और जागरूकता सुनिश्चित की जा रही है। इस तरह सर्वोदय कार्यक्रम ग्रामीण विकास को एक समग्र और टिकाऊ दिशा दे रहा है।

सर्वोदय कार्यक्रम के अंतर्गत हमारे प्रयास

  • 10,000+ बच्चों को शिक्षा-स्वास्थ्य सहयोग (iMpower)
    10,000+ बच्चों को शिक्षा-स्वास्थ्य सहयोग (iMpower)

  • 2.6 करोड़+ भोजन वितरण (कर्तव्य)
    2.6 करोड़+ भोजन वितरण (कर्तव्य)

  • 70,000 प्रवासी श्रमिकों को सहयोग (शेयर फॉर केयर)
    70,000 प्रवासी श्रमिकों को सहयोग (शेयर फॉर केयर)

  • 10 लाख+ छात्रों को शिक्षा सहयोग (साक्षर)
    10 लाख+ छात्रों को शिक्षा सहयोग (साक्षर)

  • 275+ खेल व कला पदक (लक्ष्य)
    275+ खेल व कला पदक (लक्ष्य)

  • 6.5 लाख+ पौधारोपण (संकल्प)
    6.5 लाख+ पौधारोपण (संकल्प)

  • 78 गाँव, 15 वार्डों में विकास सहयोग (सर्वोदय)
    78 गाँव, 15 वार्डों में विकास सहयोग (सर्वोदय)

  • 3 टाइगर रिज़र्व में सह-अस्तित्व पहल (वनजीवन)
    3 टाइगर रिज़र्व में सह-अस्तित्व पहल (वनजीवन)

  • बाघ संघर्ष प्रभावित परिवारों को सहयोग (वनजीवन)
    बाघ संघर्ष प्रभावित परिवारों को सहयोग (वनजीवन)

  • 10,000+ युवाओं को प्रशिक्षण, 3,000+ को उद्यमिता सहयोग (कौशल संबल)
    10,000+ युवाओं को प्रशिक्षण, 3,000+ को उद्यमिता सहयोग (कौशल संबल)

  • 20+ संगठन व 5+ फैलोज़ को सहयोग (मशाल)
    20+ संगठन व 5+ फैलोज़ को सहयोग (मशाल)