• Home/
  • वीडियो/
  • M3M फ़ाउंडेशन | Sarvoday Buniyaad Bharat Ki: तावडू के प्रेरक सरकारी शिक्षकों का जश्न | NDTV India

M3M फ़ाउंडेशन | Sarvoday Buniyaad Bharat Ki: तावडू के प्रेरक सरकारी शिक्षकों का जश्न | NDTV India

M3M फ़ाउंडेशन: सितंबर में हम अपने शिक्षकों का सम्मान और सराहना करके शिक्षक दिवस मनाते हैं। ‘सर्वोदय: बुनियाद भारत की’ के इस एपिसोड में हम हरियाणा के नूंह जिले के एक ब्लॉक टौरू में सरकारी स्कूलों के शिक्षकों द्वारा किए जा रहे प्रेरक कार्यों पर ध्यान केंद्रित करते हैं। हम इस बात पर नज़र डालते हैं कि कैसे सार्वजनिक-निजी भागीदारी इन स्कूलों में सीखने की सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए मिलकर काम कर रही है, और सामुदायिक सहभागिता पहल की भूमिका जो इन गाँवों में बच्चों को स्कूल जाने के लिए प्रोत्साहित करती है।