M3M Foundation
M3M Foundation
  • Home/
  • वीडियो/
  • M3M फाउंडेशन: सर्वोदय प्रोग्राम तावडू के समुदाय को बना रहा सशक्त

M3M फाउंडेशन: सर्वोदय प्रोग्राम तावडू के समुदाय को बना रहा सशक्त

M3M फाउंडेशन: सर्वोदय कार्यक्रम का उद्घाटन 6 मई, 2023 को मालती वाटिका सैनीपुरा, तावडू, हरियाणा में किया गया। इस कार्यक्रम का विस्तार तावडू ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले सभी 54 पंचायतों और उनके सभी 81 गावों तक है। ग्राम विकास के इस अभियान के साथ आगे बढ़ते हुये वर्तमान में ग्राम स्तर पर कार्यरत्त विभिन्न विभागों तथा निर्वाचित जन-प्रतिनिधियों के सहयोग से लगभग 69 गावों में ग्राम विकास एवं प्रबंधन समिति (वीएमडीसी) बनाई जा चुकी है जो ग्राम विकास एवं प्रबंधन योजना (वीएमडीपी) के अंतर्गत्त गावों के समग्र विकास की योजनाओं पर कार्य कर रही हैं। इनमें तमाम जरूरी और बुनियादी विकास जैसे पानी की व्यवस्था, विद्यालयों की मरम्मत और नवनिर्माण, जल-स्रोतों का जीर्णोद्धार, गाँव में संकल्प वाटिकाएं लगाना, सब शामिल हैं। ग्राम वासियों के विकास की बात, ग्राम-वासियों की जुबानी, तो हुआ ना सर्व के उदय का अभियान ‘सर्वोदय’।

M3M फाउंडेशन के बारे में

M3M फाउंडेशन, प्रतिष्ठित M3M समूह की परोपकारी शाखा है, जो एक मार्गदर्शक रोशनी के रूप में उभर कर आशा की डोर बुनती है और सामाजिक प्रयासों के व्यापक स्पेक्ट्रम में जीवन को प्रभावित करती है। प्रारंभिक बचपन के पोषण से लेकर महिलाओं को सशक्त बनाने, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने से लेकर डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने, कौशल बढ़ाने से लेकर पर्यावरणीय मुद्दों की वकालत करने तक, हमारी दृढ़ प्रतिबद्धता स्थिरता और सामुदायिक विकास के इर्द-गिर्द घूमती है। 

“हम शिक्षा, पर्यावरण, आजीविका और स्वास्थ्य के स्तंभों पर ध्यान केंद्रित करते हुए, सतत् सामुदायिक विकास की योजना बनाने, इसके कार्यान्वयन और निगरानी हेतु समुदाय को सशक्त बनाने में सक्रिय रूप से संलग्न हैं।“

M3M फाउंडेशन: सर्वोदय प्रोग्राम तावडू के समुदाय को बना रहा सशक्त