Ekadashi 2024: सनातन धर्म में एकादशी का अत्यधिक महत्व है. इस दिन भगवान विष्णु (Lord Vishnu) की पूजा की जाती है. मान्यता है कि एकादशी के दिन सही विधि-विधान से पूजा-पाठ और व्रत करने से जन्म-जन्मांतर के पाप मिट जाते हैं. धन-दौलत कभी कम नहीं होता है और जीवन में आनंद ही आनंद रहता है. इसलिए बड़ी संख्या में साधक इस दिन व्रत रखते हैं. इस बार मई में एकादशी कब-कब है, उसका शुभ मुहूर्त और पूजा नियम यहां जानिए.
मासिक शिवरात्रि पर इस मंत्र से करें भगवान शिव को प्रसन्न, भोलेनाथ की मिलेगी कृपा
वरुथिनी एकादशी (Varuthini Ekadashi) का व्रत 4 मई, शनिवार को ही रखा गया. 3 मई शुक्रवार की रात्रि 11.24 बजे से वैशाख माह के कृष्ण पक्ष के एकादशी तिथि की इसकी शुरुआत हो गई और समापन 4 मई रात्रि 8.38 बजे हुआ. इसी दिन इस व्रत को साधकों ने रखा.
मोहिनी एकादशी 18 मई को मनाई जाएगी, जो सुबह 11.23 बजे शुरू हो जाएगी और इसका समापन अगले दिन 19 मई की दोपहर 1.50 बजे होगा. पंचांग के मुताबिक, मोहिनी एकादशी (Mohini Ekadashi) का व्रत 19 मई को ही रखा जाएगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
सनी देओल की फिल्म को सिनेमाघरों में टक्कर देगी रांझणा, बॉक्स ऑफिस पर होगा 2025 का पहला मुकाबला
Written by: आनंद कश्यपमार्क जुकरबर्ग ने किया 2024 में बीजेपी की हार का दावा! केंद्रीय मंत्री ने लगा दी क्लास, कही ये बात
Edited by: मेघा शर्माEmergency Trailer: पोंगल 2025 पर साउथ की फिल्मों से टक्कर लेगी कंगना रनौत की 'इमरजेंसी', मेकर्स ने शेयर किया ट्रेलर
Edited by: रोज़ी पंवार................................ Advertisement ................................