#NDTV18KaVote
#NDTV18KaVote
  • Home/
  • Petrol Diesel Price: आज बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम, बिहार-यूपी सहित कई राज्यों में हुआ महंगा, जानें भाव

Petrol Diesel Price: आज बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम, बिहार-यूपी सहित कई राज्यों में हुआ महंगा, जानें भाव

Petrol Diesel Price: आज बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम, बिहार-यूपी सहित कई राज्यों में हुआ महंगा, जानें भाव
Petrol and Diesel Rate Today in India: जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें बढ़ती हैं, तो भारत में फ्यूल प्राइस भी बढ़ जाती हैं.
नई दिल्ली: 

Petrol Diesel Price Today: आज यानी 16 मई के लिए पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें (Petrol and Diesel Prices) जारी कर दी गई हैं. देश भर में पेट्रोल-डीजल के भाव सुबह 6 बजे अपडेट किए जाते हैं. जिसके मुताबिक, बिहार-यूपी सहित देश के कई राज्यों में आज पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया है. वहीं, महाराष्ट्र, पंजाब सहित कुछ राज्यों में पेट्रोल डीजल के रेट (Petrol Diesel Rates) बढ़े भी हैं. इसके अलावा कई ऐसे राज्य हैं जहां आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

ऐसे में तेल भरवाने के लिए पेट्रोल पंप जाने से पहले यह जानना जरूरी है कि आज आपके शहर में पेट्रोल-डीजल किस भाव पर मिल रहा है. तो चलिए जानते हैं...

महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol-Diesel Price)

  • दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर है.
  • मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपये और डीजल 92.15 रुपये प्रति लीटर है.
  • कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये और डीजल 90.76 रुपये प्रति लीटर है.
  • चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.76 रुपये और डीजल 92.35 रुपये प्रति लीटर है.

जानें क्यों बढ़ती या घटती है पेट्रोल की कीमत

हर दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतें बदलती रहती हैं. पेट्रोल-डीजल की कीमत अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होती है. जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें बढ़ती हैं, तो भारत में फ्यूल प्राइस भी बढ़ जाती हैं. वहीं, देश में पेट्रोल की कीमत रिफाइनरियों के पेमेंट, एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और वैल्यू-एडेड-टैक्स या वैट को जोड़कर तय की जाती है. इन्हें जोड़ने के बाद पेट्रोल का रिटेल प्राइस लगभग दोगुना हो जाता है. पेट्रोल की कीमत कई कारकों पर निर्भर करते हैं जिसमें अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये का एक्सचेंज रेट, कच्चे तेल की लागत, वैश्विक संकेत, फ्यूल डिमांड आदि शामिल हैं.

SMS के जरिए पता करें पेट्रोल- डीजल का भाव

आप पेट्रोल-डीजल का रेट घर बैठे SMS के जरिए जान सकते हैं. अगर आप इंडियन ऑयल के कस्टमर हैं तो RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और अगर BPCL कस्टमर हैं तो RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजकर  पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट दाम से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, अगर HPCL के कस्टमर हैं तो आप HP Price लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर पेट्रोल और डीजल के दाम पता कर सकते हैं.

Share this story on

MY VOTE, MY FUTURE

Are you a first time voter? What are your hopes & expectations from our leaders? Share your video messages & we'll air the best ones on NDTV:
No File ChosenSelect File

................................ Advertisement ................................