सोने-चांदी की कीमतों (Gold Silver Price Today) में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. आज यानी 1 मई को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) पर सोने और चांदी दोनों की कीमतों में भारी गिरावट आई है. ऐसे में अगर आप सोना या चांदी (Gold Silver Rate Today की खरीदारी करने की सोच रहें हैं तो आज आपके पास सस्ते रेट पर खरीदारी करने का शानदार मौका है. यहां हम आपको सोने-चांदी के लेटेस्ट रेट (Latest Gold Rate In India) बताने जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं...
राजधानी दिल्ली में सोने का भाव 75,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड पर जाने के बाद आज सस्ता हो गया है.आज यानी 1 मई 2024 को 22 कैरेट सोने का भाव लगभग 66,690 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने का भाव लगभग 72,740 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोने के रेट (Gold Rate Today) में गिरावट देखी जा रही है. आज MCX पर सोना 71300.00 रुपये रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. इसके बाद दोपहर 1:50 बजे के करीब एमसीएक्स पर सोना (Gold Price Today) 1136 रुपये (1.59%) की तेज गिरावट के साथ 70466 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है.बीते दिन सोना 71602.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
अगर चांदी की बात करें तो आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी 80341.00 रुपये प्रतिकिलो के स्तर पर खुला. जिसके बाद दोपहर 1:50 बजे के करीब चांदी की कीमत (Silver Rate) 1392 रुपये यानी 1.72% घटकर 79460.00 रुपये प्रतिकिलो पर पहुंच गई है.कल चांदी का भाव (Silver Price Today) 80852.00 रुपये प्रतिकिलो था.
ग्लोबल मार्केट की बात करें तो 0023 GMT के अनुसार, 023 GMT के अनुसार हाजिर सोना (Spot Gold)2,288.21 डॉलर प्रति औंस पर था. वहीं, मंगलवार को डॉलर और अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में बढ़ोतरी के कारण सोने की कीमतें (Gold Prices) 5 अप्रैल के बाद से अपने सबसे निचले स्तर पर 2% तक गिर गईं. आज यूएस सोना वायदा (US Gold Futures) 0.2% गिरकर 2,298.70 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है. वहीं, हाजिर चांदी (Spot silver) 0.1% बढ़कर 26.30 डॉलर प्रति औंस हो गई.
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (डब्ल्यूजीसी) ने मंगलवार को कहा कि 2024 की पहली तिमाही में वैश्विक सोने की मांग सालाना 3% बढ़कर 1,238 मीट्रिक टन हो गई, जो 2016 के बाद से सबसे मजबूत पहली तिमाही है
सनी देओल की फिल्म को सिनेमाघरों में टक्कर देगी रांझणा, बॉक्स ऑफिस पर होगा 2025 का पहला मुकाबला
Written by: आनंद कश्यपमार्क जुकरबर्ग ने किया 2024 में बीजेपी की हार का दावा! केंद्रीय मंत्री ने लगा दी क्लास, कही ये बात
Edited by: मेघा शर्माEmergency Trailer: पोंगल 2025 पर साउथ की फिल्मों से टक्कर लेगी कंगना रनौत की 'इमरजेंसी', मेकर्स ने शेयर किया ट्रेलर
Edited by: रोज़ी पंवार................................ Advertisement ................................