MPSOS Ruk Jana Nahi Admit Card 2024: मध्य प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल (MPSOS) की रुक जाना नहीं परीक्षा 2024 शुरू हो गई है. एमपीएसओएस रुक जाना नहीं 2024 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. यह एडमिट कार्ड एमपीएसओएस कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए जारी किया गया है. जिन बच्चों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है, वे अपना एमपीएसओएस रुक जाना नहीं एडमिट कार्ड 2024 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpsos.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.एमपीएसओएस एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्रों को रोल नंबर का प्रयोग करना होगा.
एमपीएसओएस रुक जाना नहीं कक्षा 10वीं की परीक्षा 21 मई से शुरू है, जो 31 मई 2024 तक चलेगी. आज कक्षा 10वीं के छात्रों का इंग्लिश का पेपर है. एमपीएसओएस रुक जाना नहीं एडमिट कार्ड 2024 परीक्षा के दिन के लिए एक जरूरी है. अगर कोई छात्र परीक्षा केंद्र पर अपना एडमिट कार्ड ले जाना भूल जाता है तो उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
21 मई 2024 हिंदी
22 मई 2024 इंग्लिश
24 मई 2024 साइंस
25 मई 2024 मैथमेटिक्स
27 मई 2024 सोशल साइंस
28 मई 2024 संस्कृत
29 मई 2024 उर्दू
30 मई 2024 एनएसक्यूएफ सब्जेक्ट - आई.टी. और आईटीईएस, प्राइवेट सिक्योरिटी,ब्यूटी एंड वेलनेस, इलेक्ट्रॉनिक्स और हार्डवेयर, रीटेल, एप्रेल मेड यूपीएस एंड होम फर्निशिंग, एग्रीकल्चर, प्लम्बरिंग
31 मई 2024 मराठी, गुजरात, पंजाबी, सिंधी, पेंटिंग, तबला वादन (163), तबला (164), कंप्यूटर
CBSE में Essential Repeat क्या है? मार्कशीट में RT लिखे होने का मतलब क्या है? जानिए डिटेल में
मध्य प्रदेश सरकार, छात्रों को स्कूल छोड़ने से रोकने के लिए रुक जाना नहीं योजना चलाती है. इस योजना के तहत एमपी बोर्ड परीक्षा में असफल रहे छात्रों को अपने बोर्ड स्कोर में सुधार करने का अवसर मिलता है. मध्य प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल द्वारा रुक जाना नहीं योजना के तहत बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया जाता है. यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है.
सनी देओल की फिल्म को सिनेमाघरों में टक्कर देगी रांझणा, बॉक्स ऑफिस पर होगा 2025 का पहला मुकाबला
Written by: आनंद कश्यपमार्क जुकरबर्ग ने किया 2024 में बीजेपी की हार का दावा! केंद्रीय मंत्री ने लगा दी क्लास, कही ये बात
Edited by: मेघा शर्माEmergency Trailer: पोंगल 2025 पर साउथ की फिल्मों से टक्कर लेगी कंगना रनौत की 'इमरजेंसी', मेकर्स ने शेयर किया ट्रेलर
Edited by: रोज़ी पंवार................................ Advertisement ................................