PSEB 8th, 12th Result 2024: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) ने कल पीएसईबी 8वीं, 12वीं के नतीजे जारी किए हैं. इस साल पंजाब बोर्ड 12वीं का पास प्रतिशत 93.04 प्रतिशत रहा है. इस साल पीएसईबी 12वीं कॉमर्स में लुधियाना के एकमप्रीत सिंह (Ekampreet Singh) ने पहला स्थान हासिल किया है. एकमप्रीत सिंह को 500 में से 500 अंक मिले हैं. वह एक राष्ट्रीय खिलाड़ी भी हैं. एकमप्रीत सिंह के टॉप करने पर बीसीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल लुधियाना में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां एकमप्रीत के माता-पिता और स्कूल के छात्रों ने ड्रम बजाकर, भांगड़ा कर खुशियां मनाई.
पंजाब बोर्ड 12वीं परीक्षा 2024 में टॉप करने पर एकमप्रीत सिंह के माता-पिता ने खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि वह मन लगाकर पढ़ता था. वह अपने करियर में जो भी करना चाहता है, उसे उनका पूरा समर्थन है.
CBSE बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2024 की तारीख पर मेजर अपडेट, पूरी जानकारी यहां
टॉपर कैसे बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हर दिन चार से पांच घंटे की पढ़ाई रोज करता था, जो भी पढ़ता था, मन लगाकर पढ़ता था. उन्होंने कहा कि मैं पढ़ता भी था, तो खेलता भी था. दोनों के बीच बैलेंस बना कर रखा था. एकमप्रीत एक राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी है, वे खेलने के लिए असम, छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में भी जा चुके हैं.
अगले साल जो बच्चे पंजाब बोर्ड की परीक्षा देने वाले हैं, उन्हें कहूंगा कि वे मन लगाकर पढ़ें, ताकि वे भी टॉप कर सकें. किस फील्ड में करियर बनाने की सोच रहे हैं, इस सवाल के जवाब पर एकमप्रीत सिंह ने कहा कि वह एलएलबी करना चाहता है.
सनी देओल की फिल्म को सिनेमाघरों में टक्कर देगी रांझणा, बॉक्स ऑफिस पर होगा 2025 का पहला मुकाबला
Written by: आनंद कश्यपमार्क जुकरबर्ग ने किया 2024 में बीजेपी की हार का दावा! केंद्रीय मंत्री ने लगा दी क्लास, कही ये बात
Edited by: मेघा शर्माEmergency Trailer: पोंगल 2025 पर साउथ की फिल्मों से टक्कर लेगी कंगना रनौत की 'इमरजेंसी', मेकर्स ने शेयर किया ट्रेलर
Edited by: रोज़ी पंवार................................ Advertisement ................................