Pappu Yadav के अरमानों पर फिरा पानी!RJD ने Purnea से Bima Bharti को दिया टिकट
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को देखते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी जेडीयू छोड़ पिछले सप्ताह आरजेडी (RJD) में शामिल हुईं विधायक बीमा भारती (RJD Leader Bima Bharti) ने बुधवार को घोषणा की कि उन्हें पूर्णिया लोकसभा सीट (Purnia Loksabha Seat) से पार्टी का टिकट मिल गया है और वह अगले सप्ताह नामांकन पत्र दाखिल करेंगी. भारती ने यह भी कहा कि उन्हें "मेरे अभिभावक" पप्पू यादव (Pappu Yadav) के आशीर्वाद की भी उम्मीद है. यादव ने पिछले हफ्ते अपनी जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय कर दिया था और पूर्णिया से चुनाव लड़ने पर अड़े हुए हैं.जब पप्पू यादव से उनकी टिप्पणियों के लिए संपर्क किया गया तो उन्होंने निराशा के साथ कहा, "मैंने पहले भी कहा है और इसे फिर दोहराता हूं, दुनिया में कोई ताकत नहीं है जो मुझे इस बार पूर्णिया सीट से चुनाव लड़ने से रोक सके." उन्होंने कहा, "यह कांग्रेस नेतृत्व को तय करना है, हम न तीन में हैं न तेरह में."
................................ Advertisement ................................