इंटरनेट पर हर चीज उपलब्ध है. हमारे जीवन के व्यावहारिक रूप से हर पहलू के लिए एक ऐप है. संक्षेप में कहे तो हम साइबरिया में अपना जीवन जी रहे हैं. महामारी ने हालात और खराब कर दिए. वर्तमान में हमारी सभी जरूरतें ऑनलाइन पूरी की जा रही हैं. साइबर अपराध, जिसमें चोरी और गबन से लेकर डेटा हैकिंग और पहचान की चोरी तक सब कुछ शामिल है, महामारी के दौरान 600% ऊपर था. इसलिए, हम बता रहे हैं कि युवा वयस्कों को तेजी से बढ़ती ऑनलाइन दुनिया से कैसे सुरक्षित रख सकते हैं और डिजिटल जुड़ाव के लिए सही मूल्यों व नैतिकता को कैसे विकसित कर सकते हैं. एनडीटीवी' और अमृता यूनिवर्सिटी के विशेष अभियान - स्टे #SafeInCyberia के साथ साइबरिया में सुरक्षित रहने के तरीके के बारे में जानें.
© Copyright NDTV Convergence Limited 2024. All rights reserved.