• Home/
  • Videos/
  • प्रेम, आशा और प्रसन्नता का गीत , 'लोका: समस्ता: सुखिनो भवन्तु '

प्रेम, आशा और प्रसन्नता का गीत , 'लोका: समस्ता: सुखिनो भवन्तु '

लोका: समस्ता: सुखिनो भवन्तु का मतलब है कि पूरी दुनिया खुशी से रहे. मानवता के लिए प्रेम, आशा और प्रसन्नता का गीत है. संस्कृत का यह श्लोक याद दिलाता है कि शांति और खुशी दोनों की अहमियत क्या है ? संगीतकार रघु दीक्षित ने फ्रंटलाइन वॉरियर्स और पूरी मानवता को यह गीत समर्पित किया है. NDTV ने मेडेसिन्स सान्स फ्रंटियर्स के साथ मिलकर देश में कोरोवायरस से जंग में योगदान दे रहे मेडिकल स्टाफ और स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा के लिए #UniteWithoutBorders की पहल की है.