Alvida 2020
Alvida 2020

YearEnder2020: साल 2020 में कोरोना की वजह से लोगों की लाइफस्टाइल में आए ये बड़े बदलाव

YearEnder2020: साल 2020 में कोरोना की वजह से लोगों की लाइफस्टाइल में आए ये बड़े बदलाव
YearEnder2020: साल 2020 में कोरोना की वजह से लोगों की लाइफस्टाइल में आए ये बड़े बदलाव

YearEnder2020: साल 2020 खत्म होने वाला है और नया साल यानि साल 2021 आने वाला है. 2020 हम सभी के लिए बहुत दुखद और बुरा रहा है. क्योंकि इस साल सभी ने कुछ न कुछ खोया है और हर किसी के लिए ये साल किसी न किसी वजह से बुरा साबित हुआ है. सबसे बड़ी और बुरी चीज जो इस साल मिली वो है दुनियाभर में फैली कोरोना महामारी. जिसने पूरी दुनिया में हाहाकार मचा दिया. कोरोना ने न जाने कितने लोगों को बेरोजगार और बेघर किया और न जाने कितने लोगों से उनके अपनों को छीन लिया. बल्कि, ये कहना ज्यादा बेहतर होगा कि कोरोना ने हम सभी के जीवन को पूरी तरह से बदलकर रख दिया है. इसकी वजह से हमारा रहन-सहन और हमारी लाइफस्टाइल में भी कई बड़े बदलाव आए हैं. इनमें से कुछ बदलाव तो हमारे लिए अच्छे साबित हुए, लेकिन कुछ बदलाव हमारे लिए ठीक नहीं हैं. तो आइए एक नज़र डालते हैं कि कोरोना की वजह से साल 2020 में हम सभी के लाइफस्टाइल में क्या बदलाव आए हैं...

Twitter Trends in India 2020: विराट कोहली के ट्वीट को मिले सबसे ज्यादा लाइक्स, तो विजय की सेल्फी हुई सबसे ज्यादा बार रिट्वीट

1.वर्क फ्रॉम होम

कोरोना की वजह से जो सबसे बड़ा बदलाव हामरे जीवन में आया वो है वर्क फ्रॉम होम. यानि घर में रहकर ऑफिस का काम करना. लॉकडाउन के दौरान प्राइवेट सेक्टर की ज्यादातर कंपनियों ने अपने कर्मचारियों से वर्क फॉम होम करवाना शुरु कर दिया. कुछ दिनों तक लोगों को वर्क फ्रॉम होम करना अच्छा लगा. लेकिन, धीरे-धीरे वर्क फ्रॉम होम लोगों के लिए परेशानी बनने लगा. घर में बैठे-बैठे दिनभर काम करने से लोगों को कई तरह से शारीरिक और मानसिक दिक्कतें पैदा हो रही हैं.

2.शादियों में मेहमानों का कम होना

लॉकडाउन के दौरान तो शादियां होना ही एक तरह से बंद हो गईं थीं, लेकिन धीरे-धीरे नियमों का पालन करते हुए लोगों ने इसकी शुरुआत की. वहीं, अब लॉकडाउन के बाद भी कोरोना की वजह से सरकार ने शादियों के लिए भी कई नियम बना दिए हैं. जैसे कि शादियों में अब मेहमानों की संख्या ज्यादा नहीं होनी चाहिए. अगर ऐसा होता है, तो लोगों पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है.

2020 के Top Tweets: पीएम नरेंद्र मोदी ने जलाया दिया, वहीं विरुष्का ने किया प्रेग्नेंसी का ऐलान...

3.बच्चों का स्कूल, कॉलेज जाना बंद

इस महामारी ने सबसे ज्यादा मुश्किल तो बच्चों के लिए खड़ी कर दी है. कोरोना की वजह से हुए लॉकडाउन की वजह से बच्चों के स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए. लॉकडाउन तो खत्म हो गया लेकिन, स्कूल अबतक नहीं खुले. अब बच्चे घर पर ही रहकर ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं.

4.पीवीआर जाकर मूवीज देखना बंद

जब भी हम बोर होते हैं या हमें अपना मूड चेंज करने का मन होता है, तो ऐसे में सबसे पहले हम मूवीज देखने का प्लान बनाते हैं. लेकिन, कोरोना की वजह से पीवीआर भी बंद कर दिए गए. लॉकडाउन के बाद भी अब जब कई नियमों के साथ पीवीआर खोल दिए गए हैं, फिर भी कोरोना के डर से लोगों पीवीआर नहीं जाना चाहते हैं.

5.सामान को इस्तेमाल करने से पहले सैनेटाइज करना

जब भी हम बाहर से कोई सामान लाते हैं तो सबसे पहले हम उस सामान को सैनेटाइज करते हैं या फिर कुछ समय के लिए उसे किसी ऐसी जगह पर रख देते हैं, जहां कोई उसे छुए नही.

Jio 5G सेवा भारत में साल 2021 के सेकेंड हाफ में होगी लॉन्च, मुकेश अंबानी ने किया ऐलान

6.ज्यादातर घर में ही रहना

कोरोना ऐसी महामारी है जो लोगों के संपर्क में आने से फैलती है. इस वजह से अब लोग ज्यादातर समय घर में ही रहना पसंद करते हैं. जब कुच बहुत जरूरी काम होता है तभी घर से निकलते हैं.

7.हाथों को ज्यादा धोना

सुरक्षा का ध्यान रखते हुए अब हम दिनभर में कई बार अपने हाथों को हैंडवॉश से धोते हैं या फिर सैनेटाइजर का इस्तेमाल करते हैं. हम जब भी कहीं बाहर से आते हैं, तो सबसे पहले अपने हाथ धोते हैं उसके बाद ही कोई दूसरा काम करते हैं.

8.सामाजिक दूरी का ध्यान रखना

घर से निकलने के बाद हम कहीं भी रहें, लेकिन हमें हर समय सामाजिक दूरी बनाए रखना होता है. फिर, हम पार्क में हो मंदिर में हों या फिर किसी दुकान पर सामान लेने के लिए गए हों.

Hina Khan ने वेब फिल्म Wishlist को लेकर किया खुलासा, कहा- अलग अवतार में आऊंगी नजर...

9.बाहर निकलते वक्त चेहरे पर मास्क लगाना

कोरोना ने सबसे जरूरी बदलव जो लाया है हमारी लाइफस्टाइल में वो ये कि अब हम बिना मास्क घर से बाहर नहीं निकल सकते हैं. हम चाहे जहां जाएं हमें चेहरे पर मास्क लगाना बहुत जरूरी है.

10.बार और रेस्टोरेंट जाना कम हुआ

सार्वजनिक जगहों जैसे बार और रेस्टोरेंट में अक्सर भीड़ भाड़ होती है, जो सुरक्षा की दृष्टि से सही नहीं है. इस वजह से लोगों ने सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए बार, रेस्टोरेंट जाना भी कम कर दिया है.

11.ऑनलाइन शॉपिंग बढ़ी

कोरोना से बचाव के चलते लोगों ने दुकानों पर शॉपिंग करना कम कर दिया है. अब लोग ज्यादातर ऑनलाइन शॉपिंग करके ही अपनी सभी जरूरत की चीजें मंगा लेते हैं. अब लोगों से शॉपिंग मॉल्स जाकर शापिंग करना भी कम कर दिया है.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के लिए बेहद खास रहा साल 2020, बोले- शानदार लोगों के साथ काम करने का मिला मौका

12.कम ट्रैवल करना

पहले लोग घूमने और वेकेशन एन्जॉय करने के लिए अकसर दोस्तों और परिवार वालों के साथ टूर और ट्रिप पर चले जाया करते थे, लेकिन अब कोई जरूरी वजह हो तभी लोग ट्रैवल करते हैं.

13.घर की ज्यादा सफाई करना

पहले लोग हफ्तों और महीनों में घर की सफाई करते थ, लेकिन अब हर रोज़ घर की अच्छे से सफाई की जाती है. ताकि कोरोना का खतरा न रहे. साथ ही जल्दी-जल्दी लोग घरों को सैनेटाइज भी करवाते हैं.

14.नकद पैसों का कम से कम इस्तेमाल

अब लोग ऑनलाइन पेमेंट ही ज्यादा करने लगे हैं. फिर चाहे वो बाहर जाकर खाना, खाना हो या फिर कोई सामान खरीदना हो. यहां तक कि अब तो छोटी-छोटी चीजों के लिए भी लोग ऑनलाइन पेमेंट ही करते हैं.

15.पब्लिक ट्रांसपोर्ट का कम इस्तेमाल

कोरोना से बचने के लिए लोग अब कहीं भी आने जाने के लिए ज्यादातर अपनी निजी गाड़ियों का ही इस्तेमाल करते हैं. जिना हो सके उतना पब्लिक ट्रांसपोर्ट में ट्रैवल करने से बचते हैं.

2020 अब तक के तीन सबसे गर्म सालों में से एक : संयुक्‍त राष्‍ट्र की रिपोर्ट

Share this story on

खेल

  • 2020 में कोरोनावायरस के कारण ये बड़े टूर्नामेंट हुए स्थगित
    Tuesday December 15, 2020

    कोरोना वायरस महामारी के कारण कई देशों में आपात स्थिति पैदा हो गयी थी जिसका असर खेल जगत पर भी पड़ा. कोरोना के कहर के कारण कई बड़े टूर्नामेंट को इस साल रद्द करना पड़ा या फिर अगले साथ के लिए स्थगित कर दिया गया. ऐसे में जानते हैं उन बड़े टूर्नामेंट के बारे में जिन्हें कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखकर रद्द या फिर अगले साल के लिए स्थगित कर दिया गया

  • ये हैं वे बल्लेबाज़ और गेंदबाज़, जो 2020 में बने सबसे बड़े रनवीर और विकेटवीर!
    Written by Manish Sharma | Tuesday December 15, 2020 , नई दिल्ली

    topsportsnews2020: साल 2020 में हर फॉर्मेट की बात करें, तो इसमें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लिश खिलाड़ियों का दबदबा ज्यादा रहा. वैसे जहां तक भारत की बात है, इस बार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले में विराट कोहली का नाम न होना थोड़ा चौंकाता जरूर है, लेकिन अगर ऐसा है, तो इसके पीछे कोरोना ज्यादा जिम्मेदार है!!

  • 2020 में ये 5 बड़े खिलाड़ी रहे फ्लॉप, किया बुरी तरह निराश
    Tuesday December 15, 2020

    topsportsnews2020:: अच्छी और बुरी यादों के साथ साल 2020 अलविदा कहने को है. इस साल कोरोना माहामारी के कारण खेल जगत पर बुरा असर पड़ा. ये साल क्रिकेट के मैदान में भी कुछ इसी तरह से अच्छी-बुरी और रोचक यादों वाला ही रहा.

  • 2020 में भारत की ओर से वन-डे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़
    Tuesday December 15, 2020

    साल 2020 का समापन बस कुछ ही दिनों में होने वाला है. इस साल भारतीय क्रिकेट टीम ने तीन वनडे सीरीज में कुल 9 मैच खेले हैं. साल 2020 में भारतीय क्रिकेट टीम ने वनडे प्रारूप में सफर को समाप्त कर दिया है. साल के आखिरी वनडे सीरीज में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से हराकर सीरीज पर कब्जा जमाया.