Anti-pollution diet: Top foods to fight air pollution: दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण बार-बार ये सोचने पर मजबूर कर रहा है कि ऐसा क्या खाएं जिससे हेल्दी रहा जा सके. इस प्रदूषण के खतरे के बीच भी कुछ फूड्स ऐसे हैं जो आपके शरीर को इंफेक्शन के खिलाफ स्ट्रॉन्ग बनाकर रख सकते हैं. इस बारे में एनडीटीवी ने फरीदाबाद के एशियन हॉस्पिटल की चीफ डाइटीशियन कोमल मलिक (Komal Malik) से लंबी चर्चा की. कोमल मलिक ने बताया कि प्रदूषण से बचाने के लिए बाकी न्यूट्रिशन के साथ साथ तीन विटामिन खास रोल प्ले करते हैं. कौन कौन से हैं वो तीन विटामिन और किस फूड में पाए जाते हैं, इसके साथ ही ये भी जानते हैं कि घर में रखे कौन से मसाले आपके शरीर को स्ट्रॉन्ग बना सकते हैं. प्रदूषण से बचने के लिए एक्सपर्ट के टिप्स के लिए आप यह वीडियो देख सकते हैं.
चीफ डायटीशियन कोमल मलिक का कहना है कि डाइट ऐसी होना चाहिए जो शरीर के एयरवेज के इन्फ्लेमेशन को रोक सके. साथ ही पलमोनरी इंफेक्शन से भी बचाव कर सके. इसके लिए कोमल मलिक प्लांट बेस्ड डाइट और एनिमल प्रोटीन के बीच संतुलन बिठाने की सलाह देती हैं. उनका कहना है कि दोनों को इक्वली डिवाइड कर सेवन करें. ताकि, शरीर को भरपूर एंटी इंफ्लेमेटरी विटामिन्स मिल सकें.
कोमल मलिक के अनुसार वैसे तो सारे ही विटामिन जरूरी होते हैं लेकिन रोगों से लड़ने के लिए तीन विटामिन्स की खासतौर से जरूरत होती है. ये तीन विटामिन हैं विटामिन ए, विटामिन सी और विटामिन ई. ये तीनों ही शरीर के लिए एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट्स का काम करते हैं.
विटामिन ए की कमी पूरी करने के लिए प्लांट और एनिमल दोनों ही सोर्सेज पर भरोसा किया जाता है. प्लांट बेस्ड डाइट लेने वाले अपनी डाइट में रेड और येलो कलर की फल और सब्जियों की मात्रा बढ़ा दें. इससे विटामिन की कमी पूरी होगी. जो लोग नॉनवेज खाते हैं वो अंडे और चिकन खाकर प्रोटीन रिच डाइट से हेल्दी हो सकते हैं.
विटामिन सी भी शरीर को अलग अलग इंफेक्शन से बचाता है और इम्यूनिटी को मजबूत करता है. इस विटामिन की कमी पूरी करने के लिए मौसमी फल जैसे संतरा और अमरूद खा सकते हैं.
विटामिन ई भी एंटी इंफ्लेमेटरी विटामिन है. इसकी कमी पूरी करने के लिए वेजिटेबल ऑयल का उपयोग करें. इसके अलावा ड्राई फ्रूट्स और बीजों का सेवन फायदेमंद होता है.
इन तीन विटामिन्स के अलावा ओमेगा थ्री फैटी एसिड्स और फाइटोकेमिकल्स का सेवन भी जरूरी है. ओमेगा थ्री फैटी एसिड्स के लिए बादाम एवकाडो जैसी चीजों का सेवन करना चाहिए.
करक्यूमिन जैसा फाइटोकेमिकल हल्दी में खूब मात्रा में मौजूद होता है. जो सर्दियों में होने वाले कई इंफेक्शन को कम करता है साथ ही पॉल्यूशन से होने वाले रोग से लड़ने में भी मदद करता है.
कोमल मलिक के मुताबिक कुछ घरेलू नुस्खे भी शरीर को इन्फ्लेमेशन और इंफेक्शन दोनों से बचाते हैं. जैसे काली मिर्च के सेवन से गले का इंफेक्शन कम होता है. ऑर्गेनिक शहद का सेवन भी फायदेमंद होता है. इसके अलावा अदरक, काली मिर्च और दालचीनी की चाय गर्म-गर्म पीने से भी शरीर को इंफेक्शन से बचाता है.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
दिल्ली के AQI में सुधार, अब सर्द हवाएं करेंगी परेशान, जानिए अगले 4 दिन कैसा रहेगा मौसम
Edited by: अंजलि कर्मकारभारत में नॉन स्मोकर्स को एयर पॉल्यूशन के कारण हो रहा फेफड़ों का कैंसर : एक्सपर्ट्स
Edited by: अवधेश पैन्यूलीदिल्ली की आबोहवा में घुला जहर हुआ कम, जानें किस इलाके में कितना सुधरा AQI
Written by: पीयूष जयजानDelhi emerged as the most polluted city in India, recording an average PM2.5 level of 243.3 micrograms per cubic metre air, with pollution surging by 19.5 per cent in week-on-week increase, according to a report released on Thursday.
Central pollution watchdog CAQM has issued directives to address critical gaps in the enforcement of mitigation efforts, including expediting fire incident verifications and intensifying action against violators of pollution control measures.
Telangana's new EV Policy 2024, announced by Minister Ponnam Prabhakar, offers 100% road tax and registration fee exemptions for EVs until 2026, removing previous caps on eligible vehicles. This move, alongside plans for better charging infrastructure and phasing out diesel buses, supports Hyderabad's goal of reducing air pollution. Citizens are urged to switch to EVs...
The central government has tweaked the working timings of its employees in Delhi due to severe air pollution. The Delhi government has already changed work timing for its staff.
Here we discuss in detail some strategies that can help reduce the damage caused on heart patients by the air pollution.
................................ Advertisement ................................
दिवाली... पराली... सियासी जुगाली!Ashwini kumar
Monday November 18, 2024दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का समाधान तो आज तक मिला नहीं. हर साल चिंतित होकर हम-आप सांसों की तकलीफ के साथ-साथ दिल और ब्लड प्रेशर के मरीज भी क्यों बनें?
घर में कैद बुजुर्ग और हांफते लोग, दिल्ली की सांसों में घुला ये कैसा रोग?Nidhi Kulpati
Friday November 08, 2024हमारी हवा जहरीली हो रही है. गुरुवार की शाम को जब मैं इस मुद्दे पर लिखने बैठी तो AQI लगातार 400 पार जाकर दम घोंट रहा था. बहुत लोगों को यह मामला बोरिंग लगे, लेकिन जब आप अपने साथ काम करने वालों को खांसते-हांफते देखते-सुनते हैं, तो चिंता होने लगती है. सुबह उठते ही दरवाजे खिड़कियां खोलने के लिए डॉक्टर मना कर रहे हैं. बड़े बुजुर्गों के लिए तो मॉर्निंग वॉक बाहर की दुनिया से सीधे संपर्क का ज़रिया है, लेकिन डॉक्टर इसकी भी मनाही कर रहे हैं.
Opinion | New Delhi's Air Quality Can Choke Its Geopolitical InfluenceNishtha Gautam
Monday September 30, 2024Already, India is being decried as one of the world's most significant polluters. Our prickliness and denunciation of such proclamations cannot mitigate their reputational damage.
Opinion: It Is Delhi's Annual Pollution Season - Who Can Stop This?Bharti Mishra Nath
Monday November 06, 2023Delhi is choking once again. Thick, toxic smog has engulfed the national capital and its surrounding areas, making Delhi the most polluted place in the world.
Blog: Why This Is Already A Landmark Year In The Pollution FightChetan Bhattacharji
Tuesday December 14, 2021The air pollution last month made it the worst November in seven years since records began. This is a setback to the central government's already modest target to cut air pollution by 20-30% by 2024.