Fighting Our Killer Air - A Citizens' Charter
  • Home/
  • दिल्ली के AQI में सुधार, अब सर्द हवाएं करेंगी परेशान, जानिए अगले 4 दिन कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली के AQI में सुधार, अब सर्द हवाएं करेंगी परेशान, जानिए अगले 4 दिन कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स अब भी गंभीर श्रेणी में बरकरार है.
नई दिल्ली: 

दिल्ली में वायु प्रदूषण (Delhi Air Pollution) का स्तर 5 दिन बाद काफी कम हुआ है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CBCB) के आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार को राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी AQI 400 से गिरकर 379 रिकॉर्ड हुआ. प्रदूषण का स्तर (Delhi AQI)भले ही कम हो गया हो, लेकिन ये अभी भी गंभीर कैटेगरी में आता है और सेहत के लिए नुकसानदेह भी है. प्रदूषण के बीच दिल्ली में ठंड भी बढ़ने लगी है. भारत के मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, अगले 4 दिन मौसम ठंडा रहेगा. सुबह और रात के समय सर्द हवाएं चलेंगी. साथ ही घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.

मौसम विभाग ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश में अगले 4 दिन कोहरा छाए रहने और सर्द हवाएं चलने की संभावना जताई है. वहीं, दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

कहां छाया रहेगा कोहरा?
- IMD ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में 23 नवंबर की देर रात से 26 नवंबर की सुबह तक घने कोहरे की स्थिति रहने की संभावना है.
-पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में 21 नवंबर की देर रात से 23 नवंबर की सुबह तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
-हरियाणा और चंडीगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में 22 नवंबर की देर रात से 24 नवंबर की सुबह तक घना कोहरा छाए रहने के आसार हैं.
-पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में 22 नवंबर की देर रात से 24 नवंबर की सुबह तक घना कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है.
-दिल्ली-NCR में 22 नवंबर से 24 नवंबर की सुबह से कोहरा छाए रहने का अनुमान है. ऐसे में विजिबिलिटी कम हो सकती है.

Explainer: जब 494 था दिल्ली का AQI, तो इंटरनेशनल एजेंसी ने 1600 क्यों बताया? जानिए क्यों आया ये फर्क

कहां-कहां बारिश के आसार?
मौसम विभाग के मुताबिक, 22 नवंबर को तमिलनाडु और केरल में अलग-अलग स्थानों पर बारिश होने की संभावना है. केरल और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में भी 22 से 25 नवंबर के बीच हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. अंडमान व निकोबार में 22 से 25 नवंबर तक भारी बारिश के आसार बन रहे हैं. अब जानिए बाकी राज्यों में कैसा रहेगा मौसम?


राजस्थान में सर्दी ने जोर पकड़ा
राजस्थान में सर्दी ने धीरे-धीरे असर दिखाना शुरू कर दिया है, जहां बीती रात न्यूनतम तापमान फतेहपुर में 6.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के जयपुर केंद्र के अनुसार बीती रात न्यूनतम तापमान सीकर में 7.0 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 8.1 डिग्री, चूरू में 8.6 डिग्री, संगरिया और भीलवाड़ा में 9.7 डिग्री सेल्सियस, करौली में 9.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

इसके अलावा, माउंट आबू में यह पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं अधिकतम तापमान की बात की जाए तो बीते 24 घंटे में बाड़मेर में यह 31.9 डिग्री सेल्सियस रहा. राज्य में मौसम आमतौर पर शुष्क रहा हालांकि कई इलाकों में धुंध छाने लगी है.

कश्मीर घाटी के अधिकांश हिस्सों में तापमान जीरो से नीचे
कश्मीर में अधिकतर स्थानों पर रात का तापमान जीरो से नीचे चला गया है, जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में हाल ही में हुई बर्फबारी के कारण घाटी में सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है. श्रीनगर और कश्मीर के अन्य स्थानों पर लगातार दूसरी रात न्यूनतम तापमान जीरो से नीचे रहा और पारा काफी नीचे चला गया है.

मौसम कार्यालय के अनुसार, श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 0.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. इसकी पिछली रात यहां तापमान जीरो से 0.7 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया था.

दिल्ली-NCR में दम घोंटू धुंध का कहर, गायब हुए झुग्गी-झोपड़ी से लेकर करोड़ों के फ्लैट, लोग बोले- प्रदूषण ने मिटा दी अमीर-गरीब की दूरी

पंजाब में पराली जलाने से बढ़ा प्रदूषण, 2 दिन का यलो अलर्ट
चंडीगढ़ समेत पंजाब में धुआं लोगों का दम घोंट रहा है. प्रदूषण का स्तर अभी भी सामान्य से 4 गुना ज्यादा है. मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार और शनिवार को स्थिति फिर से खराब होगी. पंजाब के 7 जिलों में स्मॉग को लेकर अगले दो दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. पूरे जीटी रोड बेल्ट अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, नवां शहर, पटियाला और फतेहगढ़ साहिब में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

हरियाणा में पारा 10 डिग्री के नीचे
हरियाणा में ठंड बढ़ने के साथ न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे चला गया है. हिसार में सीजन की सबसे ठंडी रात रही. यहां न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री गिरकर 7.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. मौसम विभाग के मुताबिक रात के तापमान में और गिरावट आ सकती है. 22 और 23 नवंबर को कुछ स्थानों पर कोहरा छाने के आसार हैं. 

मौसम विभाग ने 23 नवंबर तक कई जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. इनमें अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, सोनीपत और पानीपत शामिल हैं. फतेहाबाद, हिसार और जींद में 21 से 23 नवंबर तक घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

बदतर होती जा रही दिल्ली की हवा, औसत AQI 494, आर्टिफिशियल बारिश कराने की गुजारिश

बिहार में भी बढ़ी ठंड
बिहार में भी ठंड बढ़ गई है. राज्य के कई जिलों के न्यूनतम तापमान में गिरावट 15 से 10 डिग्री तक की गिरावट आई है. गुरुवार की सुबह रोहतास का न्यूनतम तापमान सबसे कम 14 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, शुक्रवार से रविवार तक बिहार के कई जिलों में सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा. हालांकि, दिनभर मौसम के शुष्क बने रहने के आसार हैं.

यूपी में चल रही सर्द हवाएं
यूपी में भी अब सर्दी की शुरुआत हो चुकी है. सुबह-शाम और रात को ठंड हवाएं चल रही है. सुबह कोहरा भी छाया रहता है. मौसम विज्ञान विभाग ने 22 नवंबर को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में मौसम साफ रहने का अनुमान जताया है.  इस अवधि में दोनों हिस्सों में सुबह के समय कहीं-कहीं पर छिछला से मध्यम कोहरा छाया रह सकता है. वहीं, मौसम विभाग ने इस दौरान पूर्वी यूपी में देर रात और सुबह तड़के के समय कुछ जगहों पर घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया है.

दिल्ली में आज 500 से कम हुआ AQI, हालात लेकिन अब भी खराब, जानें कब मिलेगी राहत

दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए उठाए गए ये उपाय
-दिल्ली में प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान-4 (GRAP-4) लागू है. 12वीं तक की सभी क्लासेस ऑनलाइन कर दी गई हैं. वर्क फ्रॉम होम को तरजीह दी जा रही है. सभी तरह के कंस्ट्रक्शन के काम बंद हैं.

-GRAP-3 के तहत राज्य सरकारों को सार्वजनिक और नगर निगमों के कामकाजी समय में बदलाव करने कहा गया है, ताकि ट्रैफिक जाम कम हो और प्रदूषण घट सके.

-GRAP-4 के तहत एक मास्क एडवाइजरी भी लागू की गई है, जिसमें लोगों से कहा गया है कि जब हवा की क्वालिटी बहुत खराब हो, तो वे बाहर निकलते वक्त मास्क पहनें.

-बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने जजों को डिजिटल सुनवाई का ऑप्शन दिया है. चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) संजीव खन्ना ने कहा कि जहां भी संभव हो सके, कोर्ट वहां डिजिटल तरीके से सुनवाई करें. वकील वर्चुअल पैरवी कर सकते हैं.

-दिल्ली सरकार ने सरकारी दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम का निर्णय लिया है. राज्य सरकार के 50% सरकारी कर्मचारी घर से काम करेंगे. 

दिल्ली की आबोहवा में घुला जहर हुआ कम, जानें किस इलाके में कितना सुधरा AQI

Share this story on

Latest Stories

................................ Advertisement ................................

Latest Videos

Opinion