Fighting Our Killer Air - A Citizens' Charter
  • Home/
  • डब्ल्यूएचओ ने किया जलवायु परिवर्तन से लड़ाई में स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने का आह्वान

डब्ल्यूएचओ ने किया जलवायु परिवर्तन से लड़ाई में स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने का आह्वान

डब्ल्यूएचओ ने किया जलवायु परिवर्तन से लड़ाई में स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने का आह्वान

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की नई रिपोर्ट के अनुसार, जलवायु परिवर्तन के खिलाफ कदम उठाते समय स्वास्थ्य पर ध्यान देना अत्यंत जरूरी है. यह रिपोर्ट 2024 में होने वाले संयुक्त राष्ट्र के जलवायु सम्मेलन (सीओपी29) से पहले आई है, जो बाकू, अजरबैजान में आयोजित होगी. इस विशेष रिपोर्ट में डब्ल्यूएचओ ने दुनिया के नेताओं से अपील की है कि वे जलवायु वार्ताओं में स्वास्थ्य को भी शामिल करें और इसे अलग-थलग मुद्दा न मानें.

डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस एडहानोम घेब्रेसस ने रिपोर्ट में कहा, "जलवायु संकट एक स्वास्थ्य संकट भी है, इसलिए जलवायु एक्शन में स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना न केवल नैतिक और कानूनी जिम्मेदारी है बल्कि इससे अधिक न्यायसंगत और न्यायसंगत भविष्य के लिए रास्ता खुल सकता है." यह रिपोर्ट डब्ल्यूएचओ ने 100 से अधिक संगठनों और 300 विशेषज्ञों के सहयोग से तैयार की है. इसमें कुछ महत्वपूर्ण कदम बताए गए हैं, जो उन 3.6 अरब लोगों के जीवन को बेहतर बना सकते हैं, जो जलवायु परिवर्तन के सबसे अधिक खतरे में जी रहे हैं.

एक महीने तक लगातार अनानास खाने से क्या होता है? क्या आप जानते हैं ऐसा करने के चमत्कारिक फायदे...

रिपोर्ट में कहा गया है कि जलवायु परिवर्तन में सफलता का मुख्य मापदंड मानव स्वास्थ्य और भलाई होना चाहिए. इसके अलावा, फॉसिल फ्यूल (पारंपरिक ईंधन) पर निर्भरता खत्म करने और इनके सब्सिडी को बंद करने की बात कही गई है. रिपोर्ट में स्वच्छ और टिकाऊ विकल्पों में निवेश की सिफारिश की गई है, जिससे प्रदूषण के कारण बढ़ रही बीमारियों को कम किया जा सके और कार्बन उत्सर्जन को भी घटाया जा सके. इस रिपोर्ट में स्वास्थ्य पर जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करने, स्वास्थ्य प्रणालियों को मजबूत बनाने, जलवायु परिवर्तन के प्रभावों से स्वास्थ्य प्रणालियों को सुरक्षित बनाने, और स्वास्थ्य तथा जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करने के लाभों को बढ़ावा देने के लिए व्यावहारिक दिशा निर्देश दिए गए हैं.

हाल ही में द लांसेट की एक रिपोर्ट में कहा गया कि भारत जलवायु परिवर्तन से सबसे अधिक प्रभावित देशों में से एक है. रिपोर्ट के अनुसार, 15 में से 10 स्वास्थ्य खतरे रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गए हैं. हालांकि 2015 के पेरिस समझौते में तापमान को 1.5 डिग्री सेल्सियस तक सीमित रखने का संकल्प लिया गया था, लेकिन तापमान अब भी इस सीमा के करीब है. यदि समय पर कदम नहीं उठाए गए, तो इससे स्वास्थ्य संबंधी खतरे बढ़ सकते हैं.

कोलेस्ट्रॉल हार्ट के लिए कितना खतरनाक है? खराब कोलेस्ट्रॉल क्यों बढ़ने लगता है? जानिए



(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Share this story on

Latest Stories

................................ Advertisement ................................

Latest Videos

Opinion

  • घर में कैद बुजुर्ग और हांफते लोग, दिल्ली की सांसों में घुला ये कैसा रोग?

    घर में कैद बुजुर्ग और हांफते लोग, दिल्ली की सांसों में घुला ये कैसा रोग?Nidhi Kulpati

    Friday November 08, 2024

    हमारी हवा जहरीली हो रही है. गुरुवार की शाम को जब मैं इस मुद्दे पर लिखने बैठी तो AQI लगातार 400 पार  जाकर दम घोंट रहा था. बहुत लोगों को यह मामला बोरिंग लगे, लेकिन जब आप अपने साथ काम करने वालों को खांसते-हांफते देखते-सुनते हैं, तो चिंता होने लगती है. सुबह उठते ही दरवाजे खिड़कियां खोलने के लिए डॉक्टर मना कर रहे हैं. बड़े बुजुर्गों के लिए तो मॉर्निंग वॉक बाहर की दुनिया से सीधे संपर्क का ज़रिया है, लेकिन डॉक्टर इसकी भी मनाही कर रहे हैं.

  • Opinion | New Delhi's Air Quality Can Choke Its Geopolitical Influence

    Opinion | New Delhi's Air Quality Can Choke Its Geopolitical InfluenceNishtha Gautam

    Monday September 30, 2024

    Already, India is being decried as one of the world's most significant polluters. Our prickliness and denunciation of such proclamations cannot mitigate their reputational damage.

  • Opinion: It Is Delhi's Annual Pollution Season - Who Can Stop This?

    Opinion: It Is Delhi's Annual Pollution Season - Who Can Stop This?Bharti Mishra Nath

    Monday November 06, 2023

    Delhi is choking once again. Thick, toxic smog has engulfed the national capital and its surrounding areas, making Delhi the most polluted place in the world.

  • Blog: Why This Is Already A Landmark Year In The Pollution Fight

    Blog: Why This Is Already A Landmark Year In The Pollution FightChetan Bhattacharji

    Tuesday December 14, 2021

    The air pollution last month made it the worst November in seven years since records began. This is a setback to the central government's already modest target to cut air pollution by 20-30% by 2024.

  • सरकारों ने आपके जीवन से खिलवाड़ कर लिया

    सरकारों ने आपके जीवन से खिलवाड़ कर लियाRavish Kumar

    Thursday November 18, 2021

    हमारा दो घंटे का समय बर्बाद हुआ. चीफ जस्टिस एन वी रमना की यह टिप्पणी ज़हरीली हवा को लेकर होने वाली सारी सुनवाइयों का सार है. आज और सोमवार की नहीं, बल्कि हवा में फैल रहे ज़हर को लेकर पिछले पांच छह साल में सुप्रीम कोर्ट की जितनी भी सुनवाई हुई है उसका यही सार है.