जी20 में शामिल हुए ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीस ने कहा कि पीएम मोदी के ऑस्ट्रेलिया दौरे से दोनों देशों के रिश्ते मजबूत हुए हैं. यह एक ऐसा रिश्ता है जिसमें हमें निवेश करने की जरूरत है.
पीएम मोदी ने कहा कि संपूर्ण विश्व में आशा और शांति का प्रसार हो. "सबका कल्याण हो" इस कामना के साथ पीएम मोदी ने G20 सम्मेलन का समापन किया.
G20 Summit Day 2 UPDATES: पीएम मोदी ने रविवार को G20 शिखर सम्मेलन के समापन की घोषणा की. उन्होंने कामना की कि संपूर्ण विश्व में आशा और शांति का प्रसार हो.
शाह ने 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “नई दिल्ली में जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में घोषणापत्र को स्वीकार किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और जी20 के सदस्य देशों को मेरी ओर से हार्दिक बधाई.”
मोदी ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मिलकर बहुत अच्छा लगा. हमने व्यापार संबंधों को गहरा करने और निवेश को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की.’’
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को यहां शिखर सम्मेलन स्थल भारत मंडपम में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन सहित जी20 नेताओं और प्रतिनिधियों के लिए आयोजित भव्य रात्रिभोज में उनका स्वागत किया. रात्रिभोज शुरू होने से पहले उन्होंने एक मंच पर अतिथियों का स्वागत किया.
जी20 में दिल्ली घोषणा पत्र पर आम सहमति बनना भारत के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि की बात है. यह उपलब्धि काफी मशक्कत के बाद मिली है. इसके लिए मैराथन बैठकों का दौर चला, विचार विमर्श हुआ. कई तरह की राय आईं. इसके बाद एक डिक्लेरेशन का ड्राफ्ट बना. फिर उसे राष्ट्र अध्यक्षों के सामने पेश किया गया. इस पर आम सहमति बन गई.
African union New Member of G20: दुनिया की 85% इकोनॉमी का प्रतिनिधित्व करने वाले शक्तिशाली समूह G20 में अफ्रीकन यूनियन को स्थायी सदस्य के रूप में शामिल कर लिया गया है.
संयुक्त राष्ट्र के सेक्रेटरी जनरल एंटोनियो गुटेरेस ने G20 देशों को आगाह किया है कि क्लाइमेट चेंज का संकट नियंत्रण से बाहर जा रहा है और उन्हें ग्लोबल स्तर पर इससे निपटने की मुहिम का नेतृत्व करना होगा. संयुक्त राष्ट्र्र के मुताबिक G20 देश ग्लोबल स्तर पर 80 फीसदी इमीशन के लिए जिम्मेदार हैं और उन्हें क्लाइमेट ब्रेकडाउन को रोकने के लिए अपने हितों से ऊपर उठकर एक सामूहिक रणनीति बनानी होगी.
G20 Summit के आखिरी दिन 10 सितंबर को पीएम मोदी की कनाडा, तुर्किए, यूएई और दक्षिण कोरिया से द्विपक्षीय वार्ता होगी. जबकि सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान सोमवार यानी 11 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.