स्पेनिश दूतावास के अनुसार जी20 शिखर सम्मेलन में स्पेन का प्रतिनिधित्व उप प्रधानमंत्री नादिया केल्विनो और विदेश मंत्री जोस मैनुअल अल्बारेस करेंगे.
पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “पीएम शेख हसीना के साथ सार्थक विचार-विमर्श हुआ. पिछले 9 सालों के दौरान भारत और बांग्लादेश के संबंधों में प्रगति बहुत सुखद रही है. हमारी बातचीत में कनेक्टिविटी, वाणिज्यिक संपर्क और बहुत कुछ शामिल था."
पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "पीएम जगन्नाथ और मेरी बहुत अच्छी बैठक हुई. यह भारत-मॉरीशस संबंधों के लिए एक विशेष साल है क्योंकि हम अपने राष्ट्रों के बीच राजनयिक संबंधों के 75 वर्ष पूरे कर रहे हैं."
भारत ने अपनी अध्यक्षता में हो रहे इस जी20 आयोजन की थीम दी है- 'वसुधैव कुटुम्बकम' या वन अर्थ, वन फैमिली और वन फ्यूचर... संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने इस थीम की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि भारत को जी20 की अध्यक्षता एक ऐसे समय मिली जब दुनिया बहुत बंटी हुई है. उन्होंने सबको साथ लेकर चलने की भारत की कोशिशों की भी सराहना की. जी20 शिखर बैठक के तीन सत्रों का नाम भी इसकी थीम के आधार पर ही रखा गया है.
एयरपोर्ट से जो बाइडेन सीधे 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित पीएम आवास पहुंचे. यहां पीएम नरेंद्र मोदी के साथ जो बाइडेन की द्विपक्षीय बैठक हुई.
व्हाइट हाउस ने कहा, "वैश्विक शासन को अधिक समावेशी और प्रतिनिधि होना चाहिए. राष्ट्रपति जो बाइडेन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत के एक स्थायी सदस्य के रूप में एंट्री के समर्थन की बात दोहराई है.
जो बाइडेन और यूएस डेलीगेशन दिल्ली के आईटीसी मौर्या (ITC Maurya Hotel) होटल में ठहरेंगे. ये होटल नई दिल्ली के डिप्लोमैटिक एन्क्लेव में चाणक्यपुरी में स्थित है. इस होटल में 411 कमरे और 26 सुइट्स हैं. इसका एक दिन का किराया 8 लाख रुपये है.
G20 को लेकर अफवाह फैलाने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आज दोपहर में डीसीपी आउटर नॉर्थ के ट्विटर हैंडल को टैग करते हुए एक शख्स ने जानकारी दी थी कि एक ऑटो प्रगति मैदान की तरफ जा रहा है जिसमें हथियार और विस्फोटक हैं. ट्वीट में ऑटो की फोटो और रजिस्ट्रेशन नंबर भी अपलोड किया गया था.
US President Joe Biden India Visit for G20 Summit: जो बाइडेन भारत आने वाले अमेरिका के 8वें राष्ट्रपति हैं. खास बात ये है कि भारत की आजादी के शुरुआती 50 साल में केवल 3 अमेरिकी राष्ट्रपति भारत के दौरे पर आए थे. वहीं, पिछले 23 सालों में ये किसी अमेरिकी राष्ट्रपति का छठा दौरा है.
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने आज जी20 सम्मेलन से पहले कहा कि, दुनिया परिवर्तन के मुश्किल दौर में है, भविष्य बहुध्रुवीय है. हमारे बहुपक्षीय संस्थानों में गुजरे जमाने की झलक है, वैश्विक वित्तीय ढांचा पुराना और निष्क्रिय है. जलवायु संकट तेजी से गहरा रहा है, लेकिन सामूहिक प्रतिक्रिया में महत्वाकांक्षा, प्रामाणिकता और तत्परता की कमी है.