Women's Day Speech: हर साल 8 मार्च को इंटरनेशनल वूमेंस डे (Mahila diwas Bhasan) मनाया जाता है, यह दिन महिला सशक्तिकरण का एक खास दिन होता है. इस दिन जगह-जगह महिला सशक्तिकरण और उन्हें मोटिवेट करने के लिए प्रोग्राम भी किए जाते हैं. ऐसे में अगर आप इंटरनेशनल वूमेंस डे के मौके पर दमदार और शक्ति से भरपूर स्पीच (Mahila Diwas Par Kaisi Speech De) देना चाहते हैं, तो आज हम आपको बताते हैं कि किस तरह से आप वूमेंस डे पर मोटिवेशनल और इंस्पिरेशन स्पीच (Women's Day Speech In Hindi) देकर सभी को इंप्रेस कर सकते हैं. ये पॉइंट्स आपको वूमेंस डे स्पीच देने के काम आएंगे.
ऑफिस में महिला दिवस की पार्टी में पहननी है साड़ी, तो इन सेलेब्स के लुक्स से ले लीजिए आइडिया
अगर आप वूमेंस डे पर भाषण देना चाहते हैं, तो अपने स्पीच की शुरुआत किसी मोटिवेशनल कोट्स या शायरी से कर सकते हैं. जैसे- जब एक लड़की शिक्षित होती है, तो एक पूरा परिवार शिक्षित होता है.
अपनी स्पीच में महिलाओं की सफलता और संघर्ष पर बात करें. महिला सशक्तिकरण के उदाहरण दें या महिला अधिकार और जेंडर इक्वलिटी पर बात करें.
वूमेंस डे स्पीच के दौरान आप रानी लक्ष्मीबाई, कल्पना चावला, इंदिरा गांधी, मैरी कॉम जैसी फेमस वूमेन पर्सनालिटी का एग्जांपल दे सकते हैं या फिर आसपास की किसी महिला की कहानी को भी जोड़ सकते हैं.
वूमेंस डे स्पीच के दौरान आप आम बोलचाल वाली भाषा का इस्तेमाल करें. शॉर्ट और पॉइंट टू पॉइंट बात करें, ताकि सभी लोगों को आपकी बात समझ में आए.
किसी भी स्पीच में सबसे ज्यादा जरूरी होता है कि आप कितने कॉन्फिडेंस के साथ अपनी बात कह रहे हैं. आप जो भी बोले ऑडियंस की आंखों में आंखें डाल कर कॉन्फिडेंस के साथ बोलें. साथ ही चेहरे के हाव-भाव का सही इस्तेमाल करें.
वूमेंस डे स्पीच के बाद सभी का धन्यवाद करें और महिला दिवस की शुभकामनाएं दें. जैसे- इस महिला दिवस पर, हम सभी महिलाओं को सलाम करते हैं, जो हमारे जीवन को संवारती हैं, धन्यवाद.
गुड मॉर्निंग/नमस्कार
धन्यवाद.
बच्चे की गंदी लिखावट पर डांटती हैं आप तो आज से यह काम करें, 12 दिन में सुंदर हो जाएगी राइटिंग
Edited by: अनु चौहानShaheed Diwas 2025: 23 मार्च को क्यों मनाया जाता है शहीद दिवस? जानिए इस दिन का इतिहास
Written by: श्रेया त्यागीविश्व हिंदी दिवस : हिंदी का फैलाव बढ़ाने के लिए इसे टेक्नोलॉजी से जोड़ना जरूरी
अमरेश सौरभ© Copyright NDTV Convergence Limited 2025. All rights reserved.