अमेरिका में इस वक्त राष्ट्रपति चुनावों की धूम है और इस बीच सेलेब्स भी आगे बढ़-चढ़ कर अपने उम्मीदवारों के लिए सपोर्ट दिखाते नजर आ रहे हैं. एक तरफ डेमोक्रैटिक पार्टी की कमला हैरिस का नाम चर्चा में हैं तो दूसरी तरफ उन्हें सपोर्ट करने वाले एक्टर रिचर्ड गेयर का नाम भी एक बार खबरों में दिखने लगा है. खबरों में इसलिए दिख रहा है क्योंकि रिचर्ड ने अनाउंस कर दिया है कि वो कमला हैरिस को सपोर्ट कर रहे हैं और उन्हें ही वोट देंगे.
सुना सुना क्यों लग रहा है रिचर्ड गेयर का नाम!
आप सोच रहे होंगे कि रिचर्ड गेयर ये नाम तो कहीं सुना हुआ लगता है. लेकिन सुना कहां ? क्या उन्होंने कोई फिल्म की थी या किसी प्रोजेक्ट का हिस्सा थे ? जी नहीं ये किसी फिल्म की वजह से नहीं बल्कि एक कंट्रोवर्सी की वजह से चर्चा में आए थे और इनका नाम हमारे पूरे देश में चर्चा में था.
रिचर्ड गेयर और शिल्पा शेट्टी का ये वीडियो काफी वायरल हुआ था.
दरअसल साल 2007 में रिचर्ड गेयर एड्स कैंपेन प्रोग्राम में शिल्पा शेट्टी के साथ शामिल हुए थे. इस कार्यक्रम के दौरान रिचर्ड गेयर ने शिल्पा शेट्टी को किस किया था. इस किसिंग मोमेंट से मामला खूब गर्मा गया था और इसके बाद उनके खिलाफ तीन मामले तक दर्ज हुए थे. रिचर्ड और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ अश्लीलता और आपराधिक साजिश रचने का आरोप लगाते हुए तीन मामले दर्ज किए गए. दो मामले राजस्थान में और एक मामला गाजियाबाद में दर्ज हुआ था.
राजस्थान में शिल्पा और रिचर्ड के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट समेत कई धाराओं में मामला दर्ज करवाया गया था. साल 2017 में सुप्रीम कोर्ट ने ये मामला मुंबई कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया था.
साल 2022 जनवरी में मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट केतकी चव्हाण ने एक्ट्रेस ने 2007 में राजस्थान के अलवर में उनके खिलाफ दर्ज हुए आपराधिक मामले से मुक्त कर दिया था. मजिस्ट्रेट ने उन्हें इस मामले में विक्टिम बताते हुए क्लीन चिट दी थी. 
 
छठ और चुनाव, बिहार में एक साथ दो उत्सव
रंधीर कुमार गौतम और केयूर पाठकLIVE: बिहार के इन 3 जिलों में आज तेजस्वी यादव की जनसभा, भरेंगे चुनावी हुंकार
Edited by: श्वेता गुप्ताLIVE: कृषि मशीनरी पर जीएसटी सुधारों को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे बैठक
Reported by: हिमांशु शेखर मिश्रा, Edited by: श्वेता गुप्ता© Copyright NDTV Convergence Limited 2025. All rights reserved.