US Election Results 2020 LIVE: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया ट्वीट, लिखा- ''गिनती को रोको''
US President Election Live Update: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में निवर्तमान राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन पार्टी उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा है और दुनिया बड़ी बेसब्री से नतीजों का इंतजार कर रही है. मौजूदा हालात में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन आगे चल रहे हैं.उन्होंने अभी तक जीत दर्ज नहीं की है लेकिन वह धीरे-धीरे बहुमत की ओर बढ़ रहे हैं.
Nov 06, 2020
19:19 (IST)
ट्रंप के आरोप
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि 'डेमोक्रेटिक पदाधिकारी मानते हैं कि वे ईमानदारी से कभी चुनाव नहीं जीत सकते, इसलिए बड़े पैमाने पर धांधली चल रही है.' उन्होंने डेमोक्रेट्स पर चुनाव 'चोरी' करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके दावे के पीछे कई सबूत हैं.(भाषा)
Nov 06, 2020
19:19 (IST)
ट्रंप के आरोप
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि 'डेमोक्रेटिक पदाधिकारी मानते हैं कि वे ईमानदारी से कभी चुनाव नहीं जीत सकते, इसलिए बड़े पैमाने पर धांधली चल रही है.' उन्होंने डेमोक्रेट्स पर चुनाव 'चोरी' करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके दावे के पीछे कई सबूत हैं.(भाषा)
Nov 06, 2020
19:12 (IST)
बता दें कि राष्ट्रपति पद के डेमोक्रेटिक पार्टी उम्मीदवार जो बाइडेन को गुरुवार रात तक राष्ट्रपति निर्वाचन मंडल के 253 मत हासिल हो चुके थे. राष्ट्रपति निर्वाचित होने के लिए 538 सदस्यीय निर्वाचन मंडल में 270 मतों की जरूरत है जिनमें से 213 मत ट्रंप के पक्ष में गए हैं.
Nov 06, 2020
19:11 (IST)
अगर केवल 'वैध मतों' की गिनती होती तो आसानी से जीत गया होता : ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि अगर केवल 'वैध मतों' की ही गिनती होती तो वह कांटे की टक्कर वाले राष्ट्रपति चुनाव में आसानी से जीत गए होते. व्हाइट हाउस में गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ट्रंप ने संकेत दिया कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों का फैसला आखिर में सुप्रीम कोर्ट में होगा क्योंकि उन्होंने चुनाव में कथित धांधली के खिलाफ बड़े पैमाने पर केस दाखिल करने की योजना बनाई है. (भाषा)
Nov 06, 2020
16:01 (IST)
जो बाइडेन जॉर्जिया में ट्रंप से आगे
US मीडिया के मुताबिक, डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन दक्षिणी राज्य जॉर्जिया में डोनाल्ड ट्रंप से आगे निकल गए हैं. हालांकि, यहां पर अभी वोटों की गिनती जारी है. CNN और Fox News की रिपोर्ट के मुताबिक, बाइडेन यहां पर ट्रंप से 917 वोटों से आगे चल रहे हैं.
Nov 06, 2020
15:16 (IST)
मतगणना रोकने की ट्रंप की मांग को लेकर उनकी ही पार्टी में मतभेद
चुनाव में गलत तरीके से जीत घोषित करने और पेनसिल्वेनिया और अन्य राज्यों में मतगणना रोकने के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रयासों से कुछ रिपब्लिकन नेताओं ने खुद को अलग कर लिया है. केंटकी में मंगलवार को सीनेट का चुनाव जीत चुके ट्रंप के सहयोगी एवं सीनेट के बहुमत नेता मिच मैककॉनेल ने संवाददाताओं से कहा कि मतगणना समाप्त नहीं हुई है और चुनाव जीतने का दावा किया जा रहा है.
फ्लोरिडा से रिपब्लिकन सीनेटर मार्को रूबियो ने ट्वीट किया, 'वैध मतों की गिनती में अगर दिन लगते हैं तो यह धोखाधड़ी नहीं है.' सीनेटर लिजा मुर्कोस्की ने कहा कि चुनाव परिणाम आ रहे हैं और सभी को संयम बरतना चाहिए.
डेमोक्रेट्स पर चुनाव गलत तरह से जीतने की कोशिश करने के ट्रंप के आरोपों पर रिपब्लिकन नेता एडम किजिंगर ने कहा, 'वोट गिने जाएंगे और आप जीतेंगे या हारेंगे। और अमेरिका इसे स्वीकार करेगा.
(भाषा)
Nov 06, 2020
15:12 (IST)
US के कई मेनस्ट्रीम न्यूज चैनल ट्रंप के संबोधन से दूरी बनाते दिखे
'एबीसी', 'सीबीएस' और 'एनबीसी' अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस संबोधन से दूरी बनाते दिखे, जिसमें वह राष्ट्रपति चुनाव को उनसे चुराने का आरोप लगा रहे थे. 'एमएसएनबीसी' के ब्रायन विलियम्स ने भी राष्ट्रपति के भाषण को बीच में रोका. वहीं 'फॉक्स न्यूज चैनल' और 'सीएनएन' ने उनका पूरा संबोधन प्रसारित किया. संबोधन के बाद 'सीएनएन' के एंडरसन कूपर ने कहा कि ट्रंप एक ऐसे आलसी कछुए की तरह पेश आ रहे हैं, जिसे पता हो कि उसका समय समाप्त हो चुका है और वह अब आराम कर रहा हो. (भाषा)
Nov 06, 2020
11:25 (IST)
US में 120 सालों बाद इतनी बड़ी संख्या में पड़े वोट
US Election Project के मुताबिक, इन चुनावों में कुल 239 मिलियन अमेरिकी वोट करने के पात्र थे, जिनमें से कुल 160 मिलियन लोगों ने वोट डाला है. ये आंकड़े अगले कुछ हफ्तों में और स्पष्ट हो जाएंगे.
3 नवंबर को हुए चुनावों में कुल 66.9 फीसदी वोटर टर्नआउट रहा है, जो साल 1900 के बाद सबसे ज्यादा है. इलेक्शन प्रोजेक्ट के मुताबिक उस साल 73.7 फीसदी वोटर टर्नआउट था.
Nov 06, 2020
08:56 (IST)
वोटिंग के दो दिन बाद भी नतीजे नहीं आ पाए हैं, हालांकि, रुझानों में जो बाइडेन को आसान जीत मिलती दिख रही है. लेकिन वोटों की गिनती रुकवाने की मांग कर चुके डोनाल्ड ट्रंप ने अब विपक्षी पार्टी पर चुनाव में 'चोरी' करने का आरोप लगाया है. व्हाइट हाउस से जारी एक बयान में ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे चुनाव चोरी करने की कोशिश कर रहे हैं. ट्रंप का आरोप है कि डेमोक्रेट्स 'अवैध वोटों' का उपयोग कर जीतने की कोशिश कर रहे हैं.
Nov 06, 2020
06:49 (IST)
"कोई भी हमारे लोकतंत्र को हमसे छीन नहीं सकता है": जो बाइडेन अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में मतों की गिनती जारी है. इस बीच जो बाइडेन ने ट्वीट कर कहा है कि कोई भी हमारे लोकतंत्र को हमसे छीन नहीं सकता है. अमेरिका काफी आगे आ चुका है. बहुत सारी लड़ाइयां लड़ी हैं, और इसे बचाने के लिए बहुत अधिक संघर्ष किया है.
No one is going to take our democracy away from us. Not now, not ever.
America has come too far, fought too many battles, and endured too much to let that happen.
बाइडेन ने लोगों से की शांत रहने की अपील अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए चल रही वोटों की गिनती के बीच डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने ट्वीट कर लोगों से शांती बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा "मैं लोगों से शांत रहने के लिए कहता हूं. प्रक्रिया चल रही है. गिनती पूरी हो रही है."
I ask people to stay calm. The process is working. The count is being completed.
यदि आप कानूनी मतों की गिनती करते हैं, तो मैं आसानी से जीत जाऊंगा: डोनाल्ड ट्रम्प डोनाल्ड ट्रम्प कहा है कि मैं पहले ही निर्णायक रूप से बड़े पैमाने पर राज्यों को जीत चुका हूं ... कोई नीली लहर नहीं थी, वास्तव में बड़ी लाल लहर थी"
Nov 06, 2020
03:56 (IST)
US Presidential Election 2020: जो बाइडेन ने कहा-कोई संदेह नहीं है कि मुझे विजेता घोषित किया जाएगा अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन ने कहा है कि उन्हें कोई संदेह नहीं है. वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को हराएंगे और अमेरिकी चुनाव के विजेता घोषित किए जाएंगे, उन्होंने कहा कि मतदाता धैर्य रखें और परिणाम "बहुत जल्द" सामने आएगा.
Nov 05, 2020
22:09 (IST)
अमेरिका चुनाव : डोनाल्ड ट्रंप ट्विटर पर लगातार कर रहें ट्वीट बाइडन द्वारा जिन राज्यों में जीत का हालिया दावा किया गया है उन सब को वोटर फ्रॉड और स्टेट इलेक्शन फ्रॉड कि लिए कानूनी रूप से चुनौती दी जाएगी. बहुत सारे सबूत हैं - बस मीडिया पर नजर बनाए रखें. हम जीतेंगे! अमेरिका फर्स्ट!
All of the recent Biden claimed States will be legally challenged by us for Voter Fraud and State Election Fraud. Plenty of proof - just check out the Media. WE WILL WIN! America First!
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में युवा मतदाताओं की महत्वपूर्ण भूमिका अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में युवा मतदाताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही है और उनकी पसंद चुनाव परिणाम को आकार दे सकती है. टुफ्ट्स यूनिवर्सिटी के 'सेंटर फॉर इन्फॉर्मेशन एंड रिसर्च ऑन सिविक लर्निंग एंड एंगेजमेंट' (सीआईआरसीएलई) के अनुसार 18 से 29 साल की उम्र के युवाओं ने चुनाव में रिकॉर्ड मतदान किया है. टेक्सास सदर्न यूनिवर्सिटी की मारिया कैंपबेल ने कहा, ''मेरा मानना है कि हालिया घटनाक्रम, नस्ली अन्याय और महामारी जैसी स्थितियों ने हमारे विश्व में हो रहीं चीजों के बारे में तथा समान विचारों और मूल्यों वाले नेताओं को चुनने के प्रति लोगों को अधिक भावुक बनाया है.''
Nov 05, 2020
15:57 (IST)
मेन और न्यूजर्सी से सीनेट की दौड़ में शामिल भारतीय मूल के उम्मीदवार हारे मेरिकी मीडिया में आए रुझानों के अनुसार भारतीय मूल के रिकिन मेहता और सारा गिडियोन क्रमश: न्यूजर्सी और मेन से सीनेट चुनाव हार गए हैं. भारतीय पिता और आर्मीनियाई मां की संतान गिडियोन इस समय मेन हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव की स्पीकर हैं और उन्हें रिपब्लिकन पार्टी की सीनेटर सुजैन कोलिंस से हार मिली है. कोलिंस को 4,09,974 मत मिले जबकि गिडियोन को सिर्फ 3,39,364 मत प्राप्त हुए. गिडियोन के पिता भारत से अमेरिका आए थे और रोड्स आइलैंड में शिशु रोग विशेषज्ञ के तौर पर काम किया। चार संतानों में सबसे छोटी गिडियोन की परवरिश यहीं हुई और शादी के बाद वह पति के साथ मेन में रहने लगी.
Nov 05, 2020
13:26 (IST)
बाइडेन अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के इतिहास में सबसे अधिक मत हासिल करने वाले प्रत्याशी बने : रिपोर्ट
अमेरिका के इतिहास में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन राष्ट्रपति चुनाव में सबसे अधिक मत हासिल करने वाले प्रत्याशी बन गए हैं और उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा स्थापित रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
Nov 05, 2020
13:24 (IST)
बाइडेन ने पेरिस समझौते में पुनः शामिल होने का संकल्प लिया
डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन ने संकल्प लिया है कि उनके राष्ट्रपति बनने पर अमेरिका, जलवायु परिवर्तन पर ऐतिहासिक पेरिस समझौते में दोबारा शामिल होगा.
Nov 05, 2020
13:24 (IST)
भारतीय मूल के करोड़पति श्री थानेदार मिशिगन राज्य विधायिका के लिए निर्वाचित
भारतीय मूल के करोड़पति कारोबारी श्री थानेदार मिशिगन के हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव के लिए 93 प्रतिशत मतों के साथ निर्वाचित हुए हैं। उन्होंने दो साल पहले गवर्नर का भी चुनाव लड़ा था.
Written by Rajesh Kumar Arya | Monday December 30, 2024 , नई दिल्ली
अमेरिका में निर्वाचित राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के समर्थक एच 1 बी वीजा पर भिड़े हुए है. इसकी शुरूआत श्रीराम कृष्णन की नियुक्ति के बाद हुई. ट्रंप के कुछ समर्थक इस पर आपत्ति जताने लगे. लेकिन अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने इसका समर्थन करते हुए एच 1 बी वीजा में सुधार की बात कही है.
Written by From NDTV India | Friday December 20, 2024 , नई दिल्ली
अमेरिकी न्याय विभाग में अटार्नी ब्रायन पीस ने कहा है कि वो 10 जनवरी को इस्तीफा दें देंगे. पीस को राष्ट्रपति जो बाइडेन ने नियुक्त किया था. वो चुने गए राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के 20 जनवरी को शपथ लेने से पहले ही अपने पद से इस्तीफा दे देंगे.
Reported by From NDTV India | Saturday December 07, 2024
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की मदद के लिए कम से कम 270 मिलियन डॉलर खर्च किए थे. जिसके साथ ही वो रिपब्लिकन के शीर्ष दाता बन गए हैं.
Written by Tilak Raj | Sunday November 24, 2024 , नई दिल्ली
एक्स के सीईओ एलन मस्क भारत की चुनाव प्रक्रिया के फैन हो गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए हैरानी जताई कि भारत में एक दिन में ही 64 करोड़ वोटों की गिनती हो गई.
Reported by Bhasha | Friday November 22, 2024 , वॉशिंगटन
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि बॉन्डी ने लगभग 20 वर्षों तक अभियोजक के रूप में काम किया और उस दौरान उन्होंने अपराधियों के प्रति सख्त रुख अपनाया साथ ही फ्लोरिडा को लोगों के लिए सुरक्षित स्थान बनाया.
सीनेटर मार्को रुबियो को अगले अमेरिकी विदेश मंत्री के रूप में नामित किया गया है. उन्होंने भारत का समर्थन करने वाला एक विधेयक पेश किया था, जिससे रावलपिंडी स्थित पाकिस्तानी सेना मुख्यालय में खतरे की घंटी बज गई थी.
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने मीडिया सलाहकार और मुख्य प्रवक्ता रहे स्टीवन चेउंग को व्हाइट हाउस का संचार प्रमुख नियुक्त किया है. ट्रंप ने घोषणा की कि चेउंग "राष्ट्रपति के सहायक और संचार निदेशक के रूप में व्हाइट हाउस में वापस लौटेंगे".
Written by Suryakant Pathak | Wednesday November 13, 2024
अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की पोती काई ट्रंप ने अपने दादा की चुनाव में कमला हैरिस पर जीत के बाद रात में अपने परिवार के जश्न के दृश्य साझा किए हैं. उन्होंने टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क (Elon Musk) के साथ ट्रंप परिवार की तस्वीर भी शेयर की है. 17 साल की काई ट्रंप यूट्यूब व्लॉगर हैं. उनके 1,78,000 सब्सक्राइबर हैं. वे अपने जीवन के विभिन्न पलों को पोस्ट करती रहती हैं. अपने ताजा वीडियो में उन्होंने व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल पर अपने विचार साझा किए हैं.
Edited by Megha Sharma | Tuesday November 12, 2024
डोनाल्ड ट्रंप ने प्रतिनिधि सभा के सदस्य माइकल वाल्ट्ज को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की जिम्मेदारी सौंप दी है. एपी के मुताबिक इस मामले की जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति ने सोमवार को यह जानकारी दी.