अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ऐतिहासिक जीत दर्ज कर चुके हैं. अब उन्हें जीत पर दुनियाभर से बधाइयां मिलने का सिलसिला जारी है. इस बीच वाशिंगटन में ऑस्ट्रेलिया के राजदूत केविन रुड ने डोनाल्ड ट्रंप के बारे में की गई अपनी टिप्पणियों को हटा दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि वे ऑस्ट्रेलियाई सरकार के विचारों को नहीं दर्शाती हैं. पूर्व प्रधानमंत्री रह चुके रुड ने इससे पहले अमेरिका स्थित एक थिंक टैंक के प्रमुख के रूप में ट्रंप पर टिप्पणी की थी, जैसा कि उनकी निजी वेबसाइट पर जारी एक बयान में कहा गया है.
इन हटाई गई टिप्पणियों में रुड ने 2020 में ट्रंप को इतिहास का सबसे विनाशकारी राष्ट्रपति बताया था. बयान में कहा गया, "अमेरिका के राष्ट्रपति के पद के सम्मान में और राष्ट्रपति ट्रंप के चुनाव के बाद, राजदूत रुड ने अब अपनी निजी वेबसाइट और सोशल मीडिया से इन पिछली टिप्पणियों को हटा दिया है." इसमें कहा गया कि रुड ऐसी टिप्पणियों की संभावना को खत्म करना चाहते थे जिन्हें राजदूत के रूप में उनके पदों और ऑस्ट्रेलियाई सरकार के विचारों को दर्शाने के रूप में गलत समझा जा रहा हो."
ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग ने गुरुवार को कहा कि एंथनी अल्बानी के नेतृत्व वाली केंद्र-वाम सरकार को संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ अपने गठबंधन पर भरोसा है, जो उसका सबसे बड़ा सुरक्षा साझेदार है, जिसमें AUKUS सौदा भी शामिल है, जिसके तहत ऑस्ट्रेलिया अगले दशक में अमेरिका से परमाणु ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्बियां खरीदेगा. वोंग ने गुरुवार को रेडियो और टेलीविजन इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने माइक पोम्पिओ से मुलाकात की थी, जिन्होंने चुनाव अभियान के दौरान पिछले ट्रम्प प्रशासन में विदेश मंत्री के रूप में काम किया था, और AUKUS के लिए दोनों का समर्थन था.
उन्होंने टुडे इवेंट में कहा, "अमेरिका हमारा प्रमुख रणनीतिक साझेदार है. हम बहुत ही स्पष्ट रणनीतिक उद्देश्य साझा करते हैं." "हम दोनों एक ऐसा क्षेत्र चाहते हैं जो स्थिर हो, एक ऐसा क्षेत्र जो शांतिपूर्ण हो, और AUKUS के लिए दोनों दलों का समर्थन है, जो इसका एक महत्वपूर्ण हिस्सा है." मार्च में ब्रिटिश टीवी इंटरव्यू में रुड की टिप्पणियों के बारे में पूछे जाने पर ट्रंप ने कहा कि रुड बुरे हैं. ट्रंप ने कहा, "अगर ऐसा है तो वह वहां लंबे समय तक नहीं रहेंगे." वोंग ने कहा कि वह रिपब्लिकन प्रशासन के साथ काम करने की रुड की क्षमता का समर्थन करती हैं. रुड 2023 तक न्यूयॉर्क में एशिया सोसाइटी थिंक टैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी थे, जब उन्हें राजदूत नियुक्त किया गया.
अमेरिका में वोट देने के तरीके को बदलने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप, भारत का उदाहरण देकर बताया क्या जरूरी
Written by: NDTV इंडियाकनाडा के PM मार्क कार्नी रविवार को करेंगे बड़ा ऐलान, इसके पीछे की वजह भी जानिए
Edited by: श्वेता गुप्ताUSAID Funding Case: अमेरिका का भारत के चुनाव में दखल? USAID फंडिंग को लेकर ट्रंप के बयान के बाद मचे घमासान की पूरी कहानी
Written by: प्रभांशु रंजन© Copyright NDTV Convergence Limited 2025. All rights reserved.