भारतीय जनता पार्टी पर कटाक्ष करते हुए सत्ताधारी दल शिवसेना ने शनिवार को कहा कि अमेरिका में चुनाव के नतीजे आने के बाद डोनाल्ड ट्रंप जैसी प्रतिक्रिया दिखा रहे हैं, टीवी पत्रकार अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी पर भाजपा द्वारा वैसा ही शोर मचाया जा रहा है. शिवेसना के मुखपत्र ‘सामना' में प्रकाशित संपादकीय में कहा गया कि हार के करीब पहुंच चुके ट्रंप ने जो प्रतिक्रिया दी उससे उस पद की गरिमा को ठेस पहुंचती है जिस पर वह हैं.
अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी पर शिवसेना का पलटवार, भाजपा को यूपी-गुजरात के उदाहरण गिनाए
रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक गोस्वामी का नाम लिये बिना शिवसेना ने कहा, “जिस प्रकार ट्रंप ने फर्जी खबरें प्रसारित करवाई और मतगणना रोकने की मांग की और अदालत जाने की बात कही, वह अमेरिकी राष्ट्रपति पद की प्रतिष्ठा और कानून के खिलाफ है. महाराष्ट्र में भाजपा नेता भी आत्महत्या के लिए उकसाने के एक मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी के विरोध में उसी तरह प्रदर्शन कर रहे हैं.”
भाजपा का आरोप है कि 2018 के एक मामले में रायगढ़ पुलिस द्वारा गोस्वामी की गिरफ्तारी राजनीति से प्रेरित है और प्रेस की स्वतंत्रता को दबाने का प्रयास है. संपादकीय में कहा गया, “जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब अमित शाह समेत भाजपा नेताओं पर 2002 के गुजरात दंगों पर मामला चला था. उन्हें कानून के अनुसार दोषमुक्त करार दिया गया था लेकिन भाजपा ने यह नहीं कहा था कि यह कार्रवाई राजनीति से प्रेरित थी या बदले की भावना से की गई थी.”
शिवसेना के मंत्री ने साधा BJP पर निशाना, कहा - अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी राजनीतिक प्रतिशोध नहीं
शिवसेना ने आरोप लगाया कि भाजपा, दिवंगत इंटीरियर डिजाइनर अन्वय नाइक के परिवार के सदस्यों की छवि खराब कर रही है. नाइक इंटीरियर डिजाइनर थे जिन्होंने 2018 में कथित तौर पर रिपब्लिक टीवी द्वारा बकाया पैसा न दिए जाने से आत्महत्या कर ली थी. इस बीच, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के चित्र के साथ इंदिरा गांधी के चित्र वाले पोस्टर के मुद्दे पर शिवसेना ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री के साथ तुलना होना गर्व की बात है.
ममदानी से मुलाकात के पहले ही ट्रंप के बिगड़े बोल, न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम मेयर पर फिर की बयानबाजी
Edited by: Ashutosh Kumar Singhवर्ल्ड इकोनॉमी को AI करेगी ड्राइव, अमेरिकी कंपनियां अरबों डॉलर कर रही इन्वेस्ट: NDTV से बोले रुचिर शर्मा
Edited by: प्रभांशु रंजनदम आलू, चिली चिकन और चाय… न्यूयॉर्क के ‘देसी’ मेयर बनने के बाद ममदानी का स्पेशल लंच, शेयर की तस्वीर
Edited by: Ashutosh Kumar Singh© Copyright NDTV Convergence Limited 2025. All rights reserved.