दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) ने शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार (US presidential candidate) भारतीय मूल के अमेरिकी विवेक रामास्वामी (Vivek Ramaswamy) की तारीफ की. उन्होंने विवेक रामास्वामी की तारीफ करते हुए उनकी उम्मीदवारी को "आशाजनक" बताया है.
रामास्वामी अमेरिका में सबसे कम उम्र के रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद उम्मीदवार
एक्स (X) , जो कि पहले ट्विटर के नाम से जाना ताजा था, के मालिक एलन मस्क ने रिपब्लिकन लीडर द्वारा फॉक्स न्यूज के पूर्व एंकर टकर कार्लसन को दिए गए एक इंटरव्यू पर ये रिएक्शन दिया है. जिसमें 37 वर्षीय रामास्वामी को अमेरिका में सबसे कम उम्र के रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बताया गया था.
एलनमस्क ने विवेक रामास्वामी के इटरव्यू को दोबारा पोस्ट करते हुए कहा,"वह एक बहुत ही आशाजनक उम्मीदवार हैं,"
विवेक रामास्वामी ने हार्वर्ड और येल यूनिवर्सिटी से किया ग्रेजुएट
टेक-एंटरप्रेन्येर विवेक रामास्वामी ने हार्वर्ड और येल यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट की डिग्री प्राप्त की है. उनके माता पिता भारतीय हैं, जो केरल में रहते थे और फिर वहां से अमेरिका चले गए.
रामास्वामी, निक्की हेली और हर्ष वर्धन सिंह ऐसे तीन भारतीय-अमेरिकी हैं, जो टॉप पॉजिशन के लिए के लिए पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.
ट्रंप ने फ्लोरिडा की पूर्व अटॉर्नी जनरल बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया
Reported by: भाषाजिन्हें बनाया अमेरिका का नया शिक्षा मंत्री, उन्हीं के पति का ट्रंप ने दुनिया के सामने मुंडवा दिया सिर, देखें VIDEO
Edited by: शालिनी सेंगरTrump Tracker: ट्रंप की 'कैबिनेट पसंद' बनी पाकिस्तान की टेंशन, शरीफ सरकार की उड़ी 'नींद'
Reported by: NDTV इंडिया, Edited by: रितु शर्मा© Copyright NDTV Convergence Limited 2024. All rights reserved.