पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने सोमवार को कहा कि उनके फ्लोरिडा (Florida) स्थित घर मार-ए-लागोपर एफबीआई (FBI) एजेंटों ने "छापेमारी" की है. इस छापेमारी को ट्रंप ने उन पर "रेडिकल लेफ्ट" डेमोक्रेट्स का हमला बताया है. साथ ही उन्होंने कहा कि 2024 में वह राष्ट्रपति चुनाव की रेस में शामल न हो इसलिए उनके घर पर एफबीआई का छापा डलवाया गया है.
इस पर ट्रंप ने कहा, "ये हमारे राष्ट्र के लिए काला समय है. मेरे खूबसूरत घर, फ्लोरिडा के पाम बीच में मार-ए-लागो में वर्तमान में एफबीआई एजेंटों के एक बड़े समूह द्वारा कब्जा कर लिया गया है," उन्होंने एक बयान में कहा. ट्रम्प ने कहा, "यह अभियोजन पक्ष का कदाचार है, न्याय प्रणाली को हथियार की तरह यूज किया जा कहा रहा है और रेडिकल लेफ्ट डेमोक्रेट्स का हमला है, जो नहीं चाहते कि मैं 2024 में राष्ट्रपति पद की दौड़ूं में रहूं"हालांकि एफबीआई ने अभी तक इस सर्च ऑपरेशन या रेड के बारे में कोई पुष्टि नहीं की है.
साल 2020 में ट्रंप चुनावी हार के बाद अपने साथ कम से कम 15 बॉक्स सरकारी दस्तावेजों को फ्लोरिडा ले गये थे, जो जांच का विषय है. जॉर्जिया राज्य में 2020 के चुनाव परिणामों को उलटने के प्रयासों की भी जांच की जा रही है, जबकि न्यूयॉर्क में उनकी व्यावसायिक प्रथाओं की जांच की जा रही है. डोनाल्ड ट्रंप ने अभी तक आधिकारिक तौर पर 2024 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा नहीं की है, हालांकि उन्होंने पिछले कुछ महीनों में इसके मजबूत संकेत दिए हैं.
बता दें कि वर्तमान में राष्ट्रपति जो बाइडेन की अनुमोदन रेटिंग 40 प्रतिशत से कम है और डेमोक्रेट्स ने नवंबर मध्यावधि चुनावों में कांग्रेस का नियंत्रण खोने का अनुमान लगाया है, ट्रम्प स्पष्ट रूप से आशावादी हैं कि वह 2024 में व्हाइट हाउस में रिपब्लिकन लहर की सवारी कर सकते हैं.
ये भी पढ़े:
VIDEO: महाराष्ट्र में कल कैबिनेट विस्तार, BJP और एकनाथ शिंदे खेमे के विधायक लेंगे शपथ: सूत्र
ट्रंप ने फ्लोरिडा की पूर्व अटॉर्नी जनरल बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया
Reported by: भाषाजिन्हें बनाया अमेरिका का नया शिक्षा मंत्री, उन्हीं के पति का ट्रंप ने दुनिया के सामने मुंडवा दिया सिर, देखें VIDEO
Edited by: शालिनी सेंगरTrump Tracker: ट्रंप की 'कैबिनेट पसंद' बनी पाकिस्तान की टेंशन, शरीफ सरकार की उड़ी 'नींद'
Reported by: NDTV इंडिया, Edited by: रितु शर्मा© Copyright NDTV Convergence Limited 2024. All rights reserved.