डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर अमेरिका का राष्ट्रपति (US President Election Donald Trump) बनने जा रहे हैं. उनकी रिपब्लिकन पार्टी बहुमत के 270 के आंकड़े को छू चुकी है. कमला हैरिस को पछाड़ते हुए वह काफी आगे निकल चुके हैं. उन्होंने फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच में एक कन्वेंशन सेंटर में अपने समर्थकों को संबोधित किया.
ये भी पढ़ें-LIVE: अमेरिका में चल गया 'ट्रंप कार्ड', PM मोदी ने 'दोस्त' को दी बधाई
ट्रंप ने अपनी विक्ट्री स्पीच में चुनाव प्रचार के दौरान उन पर हुए जानलेवा हमले का भी जिक्र किया. ट्रंप ने कहा कि उन्हें कई लोगों ने कहा था कि भगवान ने किसी खास मकसद से उनकी जिंदगी बचाई है और यह मकसद था अपने देश को बचाना और अमेरिका को महान बनाना.
अमेरिका में चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप पर पेन्सिलवेनिया के बटलर में एक अभियान रैली के दौरान फायरिंग की गई थी. उन्होंने अपना भाषण शुरू किया ही था, तभी फायरिंग हुई और एक गोली उनके कान को छूती हुई निकल गई. इस घटना के कई वीडियो क्लिप भी सामने आए थे, जिसमें दिखाया गया था कि शूटिंग के तुरंत बाद ट्रंप को कैसे उनके सीक्रेट सर्विस एजेंटों ने घेर लिया. बता दें कि इस हमले में ट्रंप बाल-बाल बचे थे. गोली उनके कान को छूती हुई निकल गई थी.
ट्रंप ने अपनी विक्ट्री स्पीच में हर दिन अमेरिकी लोगों के लिए लड़ना जारी रखने की कसम खाते हुए देश को "स्वर्ण युग" में ले जाने का वादा किया. मंच पर उनके साथ उनका परिवार मौजूद रहा.जिसमें उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप,बच्चे और साथ ही उनके साथी जेडी वेंस और हाउस स्पीकर माइक जॉनसन भी मौजूद रहे.
अमेरिका में वोट देने के तरीके को बदलने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप, भारत का उदाहरण देकर बताया क्या जरूरी
Written by: NDTV इंडियाकनाडा के PM मार्क कार्नी रविवार को करेंगे बड़ा ऐलान, इसके पीछे की वजह भी जानिए
Edited by: श्वेता गुप्ताUSAID Funding Case: अमेरिका का भारत के चुनाव में दखल? USAID फंडिंग को लेकर ट्रंप के बयान के बाद मचे घमासान की पूरी कहानी
Written by: प्रभांशु रंजन© Copyright NDTV Convergence Limited 2025. All rights reserved.